दुर्ग

खेल में हार-जीत अपनी जगह है, लेकिन उत्साह में कभी भी कमी नहीं होनी चाहिए
29-Sep-2022 3:05 PM
खेल में हार-जीत अपनी जगह है, लेकिन उत्साह में कभी भी कमी नहीं होनी चाहिए

पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में कुम्हारी के खिलाडिय़ों का बेहतर प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 29 सितंबर ।
विगत दिनों तीन दिवसीय 22 में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन कुम्हारी के सामुदायिक भवन में किया गया । इस आयोजन में  प्रदेश के कई जिलों से लगभग 200 प्रतिभागी आए, जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में 53 किलोग्राम 59 किलोग्राम 64 किलोग्राम 74 किलोग्राम 83 किलोग्राम 93 किलोग्राम 105 किलोग्राम और 120 किलोग्राम वजन के पुरुष एवं महिलाओं ने प्रदर्शन किया।  विभिन्न कैटेगरी में हुए इस चैंपियनशिप के आयोजन में कुम्हारी के युवाओं और लड़कियों ने भी अच्छा प्रदर्शन कर नगर को गौरवान्वित किया है

सब जूनियर बॉयज में 74 किलोग्राम वर्ग में तृतीय स्थान पर विवेक शाह , 66 किलो वर्ग में प्रथम स्थान कुम्हारी के देव कुमार ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर मनीष कुमार महिलांग रहे ।
59 किलोग्राम वर्ग में कुम्हारी के एन सांई कार्तिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 83 किलोग्राम वर्ग में कुम्हारी के कुलदीप वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

कुम्हारी की बालिकाओं ने भी पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में अपनी उपस्थिति दर्ज करा प्रथम, द्वितीय तृतीय श्रेणी में प्रतियोगिता जीती । 84+ किलोग्राम वर्ग में शिल्पी नंदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 52 किलो वर्ग में शिवानी जगत ने द्वितीय स्थान तथा शिवानी वैष्णव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

76 किलोग्राम वर्ग में प्रियांशी ओझा ने प्रथम और मुस्कान बागड़े ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर विमेन वर्ग की 52 किलो वर्ग में कृतिका ओझा ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए नगरवासियों को गौरवान्वित किया ।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि युवा नेता चैतन्य बघेल, मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और कहा कि हम सभी आप समस्त प्रतिभागियों से अपेक्षा करते हैं कि आप अपने नगर का जिले का राज्य का नाम पूरे राष्ट्र में रोशन करेंगे, खेल में हार-जीत अपनी जगह है, लेकिन उत्साह में कभी भी कमी नहीं होनी चाहिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मनसे प्रयास करते रहना चाहिए।  उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

कुम्हारी नगरपालिका परिषद अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में  खिलाडिय़ों को उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए बधाइयां दी तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हृदय से आभार प्रकट किया कि उन्होंने अपने आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से कुम्हारी नगर के हर क्षेत्र का समग्र विकास करने की प्रेरणा दी उसी का सुफल है कि आज नगर में राज्यस्तरीय खेलकूद का आयोजन सहजता से हो पा रहा है ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पवन अग्रवाल एल्डरमैन, शीष बंसल विधायक प्रतिनिधि, नगर पालिका उपाध्यक्ष के रवि कुमार, लोक निर्माण विभाग प्रभारी पार्षद मनहरण यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत सहित आयोजक एवं जय हनुमान व्यायाम शाला के कोच प्रदीप झा ने विजेता प्रतिभागियों को  सतत परिश्रम कर और भी अच्छे लक्ष्य की बधाइयां और शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news