राजनांदगांव

पंचमी पर माई की चुनरी यात्रा, तैयारियां जारी
29-Sep-2022 3:24 PM
पंचमी पर माई की चुनरी यात्रा, तैयारियां जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 29 सितंबर।
नवरात्रि पर शहर में पहली बार रिद्धि सिद्धि गणेश उत्सव समिति समेत हिंदू संगठनों द्वारा माई की चुनरी शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
 नगर के रियासत कालीन दंतेश्वरी मंदिर से 51 फीट लंबी माई की चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। चुनरी यात्रा शहर से दुर्ग मार्ग स्थित चेंदरी माता मंदिर तक जाएगी। वहां स्थापित देवी मंदिर में चेंदरी माता को भेंट की जाएगी। रिद्धि सिद्धि गणेश उत्सव समिति सहित विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा पहली बार आयोजित होने वाले यात्रा को लेकर शहर में व्यापक तैयारियां की जा रही है।

समिति के सदस्य आशय सिंह ने बताया कि पंचमी पर माई की चुनरी यात्रा का आयोजन दंतेश्वरी मंदिर में पूजा के साथ शुरू होगा। चुनरी यात्रा दंतेश्वरी मंदिर से विश्वविद्यालय परिसर होते बस स्टैंड ,पुराना बस स्टैंड ,गोल बाजार, बक्शी मार्ग ,इतवारी बाजार , किल्लापारा, अमलीपारा, धनेलीवाड, ग्राम सहजपुर ,नवागांव होते चेंदरी माता मंदिर पहुंचेगी। वहां पूजन के बाद चेंदरी माता को 51फीट चुनरी अर्पित की जाएगी ।

यात्रा के दौरान शहर में पडने वाले मंदिरों ,नवरात्रि पर स्थापित देवी प्रतिमाओं पंडालों में भी विशेष पूजन का आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा । चुनरी यात्रा में शहर सहित आसपास के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे । पहली बार आयोजित हो रही चुदरी यात्रा के लिए विशेष रुप से तैयारियां की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news