बस्तर

भाजपा नेताओं ने सांसद बैज को घेरा, बोले निचले स्तर की राजनीति कर रहे
29-Sep-2022 3:25 PM
भाजपा नेताओं ने सांसद बैज को घेरा,  बोले निचले स्तर की राजनीति कर रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 सितम्बर।
सांसद दीपक बैज के स्व. बलिराम कश्यप, परिवार पर बस्तर के साथ 20 वर्षों तक पक्षपात करने का आरोप लगाने के बाद  भाजपा नेताओं ने उन्हें खरी-खरी सुनाई।
पूर्व विधायक संतोष बाफना और चित्रकोट लच्छुराम कश्यप, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, जिला भाजपा उपाध्यक्ष योगेन्द्र पांडेय,  श्रीनिवास मिश्रा एवं श्रीधर ओझा ने अपने नेता के पक्ष में संयुक्त बयान जारी किया है।

उन्होंने कहा कि दीपक बैज भले ही कितना झूठ बोलें, आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कॉग्रेस व उनको इसका राजनीतिक फायदा होने वाला नहीं है क्योंकि बस्तर की जनता सब देख रही है और सब जानती है कि, वर्तमान सांसद बस्तर के विकास पथ पर अवरोधक साबित हुए हैं।

उन्होंने अब तक के अपने कार्यकाल में बस्तर के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। केवल भाजपा एवं कश्यप परिवार के सदस्य स्व. बलीराम कश्यप, केदार कश्यप व दिनेश कश्यप के कार्यकाल में हुए अनेक कल्याणकारी कार्यों का नाम बदलकर झूठ की राजनीति में दीपक बैज और उनकी पार्टी ने महारत हासिल कर ली है।

जबकि स्व. बलिराम कश्यप, केदार कश्यप, दिनेश कश्यप के हर कार्यकाल में यादगार कार्य किए गए हैं, जिनसे विकास के नए-नए आयाम सामने आए हैं। चाहे वह बस्तर की जनता के कल्याण के लिए जगदलपुर में बस्तर विश्वविद्यालय, यात्री विमान सेवा का शुभारंभ, एनएमडीसी स्टील प्लांट, मेडिकल कॉलेज, रायपुर-जगदलपुर सडक़ चौड़ीकरण, रेल लाईन का दोहरीकरण, लाईवीहुड कॉलेज, प्रयास विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कार्य की स्वीकृति, सेन्ट्रल लाईब्रेरी, ऑडिटोरियम, ट्रामा सेंटर, मिशन अमृत्, कोसारटेडा सिंचाई परियोजना, स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स प्रगतिरत्, कर्मचारियों के लिए ट्रांजिस्ट हॉस्टल, पशु चिकित्सा पॉलीटेकनिक कॉलेज, उद्यानिकी महाविद्यालय, इन्द्रावती नदी पर तिमेड में वृहद् पुल का निर्माण, शबरी नदी गुप्तेश्वर में वृहद् पुल निर्माण की स्वीकृति, हजारों किलोमीटर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्राम सडक़, हजारों विद्यालय, आश्रम शाला, छात्रावास, प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, कोपागुड़ा में नवीन कृषि उपज मंडी, जगदलपुर से अनेकों यात्री ट्रेनों का परिचालन जैसे अनेक कार्यों से बस्तर की तस्वीर बदलने में सफलता हासिल की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news