राजनांदगांव

मनाही के बाद भी युवा नहा रहे दीवार फांदकर नर्मदा कुंड में
29-Sep-2022 3:29 PM
मनाही के बाद भी युवा नहा रहे दीवार फांदकर नर्मदा कुंड में

पूर्व में हो चुकी है घटना, समिति ने पुलिस से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 29 सितंबर।
मां नर्मदा मंदिर स्थित नर्मदा कुंड में पूर्व में हुई घटनाओं को देखते समिति के पदाधिकारियों ने प्रमुख कुंड पर स्नान पर रोक लगा दी है। साथ ही गेट पर ताला जड़ दिया गया है। इसके बावजूद कुछ युवा दीवार फांदकर कुंड में छलांग लगाने से परहेज नहीं कर रहे हैं, वहीं मनाही करने पर विवाद करने पर उतारू हो जाते हैं। उक्त मामले को लेकर गंडई थाना में लिखित में शिकायत की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चकनार के आश्रित ग्राम नर्मदा में मां नर्मदा का भव्य मंदिर है। मंदिर परिसर में विशालकाय कुंड है। कुंड में लगभग 18 से 20 फीट पानी भरा हुआ है। उक्त कुंड का दरवाजा सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक खुला रखा जाता है। दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक पानी पीने एवं श्रद्धालुओं को कुंड से जल ले जाने के लिए खुला रखा जाता है, वहीं शेष समय कुंड में ताला लगा रहता है। इसके बाद भी गांव के कुछ लोग कुंड के दीवार पर चढक़र छलांग लगाकर स्नान करते हैं। मना करने पर विवाद और बहस करते हैं।

ज्ञात हो कि पूर्व में एक व्यक्ति की कुंड में डूबकर मौत होने की घटना हो चुकी है। ऐसी घटना दोबारा न हो, इसलिए ताला जड़ दिया जाता है। उक्त मामले को लेकर समिति द्वारा गंडई थाना में लिखित शिकायत की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news