राजनांदगांव

बढ़ते अपराध के खिलाफ भाजयुमो ने किया सीएम का पुतला दहन
29-Sep-2022 3:42 PM
बढ़ते अपराध के खिलाफ  भाजयुमो ने किया सीएम का पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर।
शहर में लगातार हो रही हत्या, लूट, चोरी व चाकूबाजी जैसी घटनाओं में बढ़ोत्तरी के खिलाफ बुधवार को भाजयुमो ने मानव मंदिर चौक में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
दर्जनों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं को रोकने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे, लेकिन युवाओं की भीड़ ने मुख्यमंत्री का पुतला जला दिया। हालांकि पुलिस द्वारा पहले मुख्यमंत्री का एक पुतला छीन लिया गया, लेकिन भाजयुमो दो पुतलों के साथ वहां पहुंची थी और दूसरा पुतला जलाया गया।

दोपहर 12 बजे से ही मानव मंदिर चौक में भाजयुमो कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और तकरीबन एक बजे मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने पुतले को जलने से बचाने बाल्टियों से पानी डालने का प्रयास किया, लेकिन उससे भाजयुमो नेता पूरी तरह से भीग गए, लेकिन पुतला नहीं भीग पाया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि जिले की बात छोड़ भी दें तो सिर्फ शहर में पिछले एक माह में चार हत्याकांड हो चुके हैं, जिसमें एक दिन में दो-दो हत्याएं अपराधियों द्वारा की गई है।
मोनू ने कहा कि शहर में पुलिस विभाग के सिपाही तक सुरक्षित नहीं हैं। उनके भी एक साथी की पिछले दिनों हत्या कर दी गई। मोनू ने सरकार पर आरोप लगाते कहा कि सरकार शराब, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री को रोक नहीं पा रही है, इसलिए अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news