राजनांदगांव
निगम की टीम ने दर्जनभर घुमंतू मवेशियों को पकड़ा
29-Sep-2022 4:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर। नगर निगम द्वारा मवेशी धरपकड़ अभियान के तहत बुधवार को ग्रामीण वार्डों से दर्जनभर मवेशियों को पकड़ा गया। नवरात्र पर्व पर दुर्घटना से बचने मवेशी मालिकों से मवेशियों को बांधकर रखने अपील की जा रही है। निगम की टीम ने नवागांव, ढ़ाबा, रेवाडीह क्षेत्रों में बुधवार को अभियान चलाया।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने घुमंतू मवेशियों को पकडऩे टीम गठित की है। गठित टीम प्रतिदिन चौक-चौराहों से घुमंतू मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में नवरात्रि पर्व में बुधवार को शहर के ग्रामीण वार्डों के प्रमुख चौक-चौराहों व मार्गों नवागंाव, नया ढाबा, पुराना ढाबा, रेवाडीह, फरहद चौक एवं बसंतपुर महामाया चौक आदि से मवेशियों को धरपकड़ के तहत 13 घुमंतू एवं बैठे मवेशियों को पकड़ा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे