रायगढ़

क्रिकेट: अंडर 16 का ट्रायल 2 को
29-Sep-2022 4:53 PM
क्रिकेट: अंडर 16 का ट्रायल 2 को

रायगढ़, 29 सितंबर।  छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आगामी वर्ष के लिए शेड्यूल में सभी उम्र वर्ग के लिए सत्र शुरू हो चुका है। जिसके अंतर्गत अंडर 16 का ट्रायल  2 अक्टूबर को होने जा रहा है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि आगामी वर्ष के लिए अंडर 16 की टीम अभी से चुनकर अभ्यास करवाया जाएगा। जिसके लिए संस्कार पब्लिक स्कूल कैम्पस स्थित संस्कार क्रिकेट एकेडमी में 2 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से ट्रायल लिया जाएगा। इसके लिए सभी 16 के खिलाडिय़ों को प्रात: 9 बजे मैदान पर संस्कार पब्लिक स्कूल कैम्पस पहुंचना होगा। अंडर 16 के ट्रायल हेतु वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार एवं जफर उल्लाह सिद्धीकी को चयनकर्ता के रूप में मनोनीत किया गया है।

जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने अधिक से अधिक संख्या में खिलाडिय़ों को शामिल होने की अपील की है। जिस भी उम्र वर्ग के खिलाड़ी इस वर्ष जिला क्रिकेट के ट्रायल में शामिल होना चाहते हैं वे सभी अपना पंजीयन जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में शाम 5 से 8 बजे तक अनिवार्य रूप से करवा लें। चाहे उनका ट्रायल कभी भी हो। फिलहाल अंडर 16 का ट्रायल 2 अक्टूबर को होने जा रहा है।

जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि 30 सितंबर तक पंजीयन करवा ले ताकि ट्रायल के समय खेल से वंचित न हो। सभी उम्र वर्ग के खिलाडियों को पंजीयन हेतु पंजीयन फार्म, पिछले 6 वर्ष की शैक्षणिक मार्कशीट, डिजीटल एवं मेनवल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वर्तमान में ली हुई पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा हर वर्ग हेतु डिजीटल जन्म प्रमाण पत्र रहना अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने सभी से अपील की है कि वे अपना डिलीटल जन्म प्रमाण पत्र बनवा लें।

सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि ट्रायल देने के पूर्व अपनी उम्र सीमा की जांच जन्म प्रमाण पत्र एवं मार्कशीट में अवश्य कर लेवें। अंडर 16 के ट्रायल हेतु 1 सितंबर 2007 से 31 अगस्त 2009 के बीच के खिलाड़ी ही इसमें शामिल हो सकते हैं। अर्थात 1 सितंबर 2007 के पूर्व जन्म लेने वाले तथा 31 अगस्त 2009 के बाद जन्म लेने वाले कोई भी खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे।
इसलिए सभी खिलाड़ी उम्र के अनुसार ही ट्रायल देने आए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news