रायगढ़

तोर रद्दा ल बनवा दे रे दाई...वीडियो तेजी से फैल रहा
29-Sep-2022 4:58 PM
तोर रद्दा ल बनवा दे रे दाई...वीडियो तेजी से फैल रहा

रायगढ़ से घरघोड़ा मार्ग पर भजन गाते भूपेश सरकार को कोसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  29 सितंबर।
जिले की खराब सडक़ों को लेकर लोगों में नाराजगी सामने आ रही है। इसको लेकर एक गायक ने भजन भी बनाया है, जो काफी चर्चा में है। 

हाल ही में अपने तीन दिवसीय रायगढ़ जिले के दौरे में आए छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बधेल को भी रायगढ़-घरघोड़ा, धरमजयगढ़ लैलूगा में भी लोगों की गुहार सडक़ के लिए सुनने को मिली। इतना ही नहीं इस मामले में उन्होंने अधिकारियों को तत्काल सडक़ निर्माण के लिये राशि स्वीकृत करते हुए काम चालू करने के लिये भी आदेश दिये थे, पर हुआ कुछ नहीं। 

सडक़ की हालत को लेकर जनता ने तो भूपेश बघेल सरकार को अवगत कराया ही लेकिन पहली बार भजन गायक राकेश शर्मा ने देवी मां के भजन गाते हुए सडक़ की हालत व उसकी दुर्दशा को लेकर ऐसे शब्द गायिकी में बनाये हैं जिस सुनकर छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल भी सोते हुए जाग जाएंगे, चूंकि राष्ट्रीय स्तर के भजन गायक ने जनता की मनोभावना को लेकर सडक़ की हालत पर सीधे-सीधे भूपेश बघेल को ही घेरा है। इस भजन के रिलीज होते हुए लोग इसकी खूब सराहना कर रहे हैं। 

जिला में औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ-साथ अपनी घटिया सडक़ों के लिए भी पूरे प्रदेश में मशहूर है। अभी नवरात्र पर्व चल रहा है। मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग पर स्थित बंजारी देवी का मंदिर आसपास के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है और लोगों की आस्था का केंद्र भी है। मगर जिले की खराब सडक़ होने के कारण यहां दुर्घटनाएं और सडक़ जाम की स्थिति आये दिन  बनी रहती है। हालात यह है कि रायगढ़ से मात्र 17 किलोमीटर दूर बंजारी देवी का मंदिर का सफर किसी पहाड़ चढऩे से कम नहीं है।
 

इस बात को लेकर जनता में काफी रोष है। इतना ही नही यह सडक़ रायगढ़-जशपुर व रायगढ़ अंबिकापुर मार्ग के नाम से भी जानी जाती है। पिछली भाजपा सरकार के समय से ही सडक़ों की हालत खराब चली आ रही है, लेकिन कांग्रेस शासन के 4 सालों में सडक़ की कोई भी मरम्मत न होने के कारण अब स्थिति बद से बदतर हो गई है। स्थिति यह है कि इस सडक़ पर अब कोयला परिवहन की गाडिय़ां ही चलती है और बाकी गाडिय़ां हमीरपुर मार्ग से होकर घरघोड़ा, धरमजयगढ़, पत्थलगांव, जशपुर, अंबिकापुर के लिये जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news