सरगुजा
जिला स्तरीय विज्ञान मेला में कुसमी की प्रियंका व मंजू की टीम प्रथम
29-Sep-2022 5:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 29 सितंबर। जिला स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन विगत दिनों जिला बलरामपुर में ऑनलाईन आयोजित किया गया था, जिसमें सभी विकास खण्ड के चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।इस प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं जैसे मॉडल, सेमिनार, नाट्य प्रस्तुति, प्रश्न मंच इत्यादि में भाग लिए। इस प्रतियोगिता में विकासखंड कुसमी के शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय की प्रियंका सिंह और मंजू नाग की टीम ने प्रश्नमंच में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके लिए संस्था के प्राचार्य मानिकचंद गुप्ता ने छात्राओं और मार्गदर्शक शिक्षकों में से अजय गुप्ता , बी.आर.किंडो और श्रीमती सीमा भगत को बधाई दी तथा जोन स्तरीय होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे