सरगुजा

दस दिनों से हाथी दल ने उदयपुर वन परिक्षेत्र में जमाया डेरा
29-Sep-2022 8:15 PM
दस दिनों से हाथी दल ने उदयपुर वन परिक्षेत्र में जमाया डेरा

फसलों और घरों को पहुंचा रहा नुकसान, वन विभाग कर रहा निगरानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 29 सितंबर।
वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत विभिन्न गांवों में 11 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है। इस दौरान किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, साथ ही कुछ घरों को भी तोड़ा गया है ।

विदित हो कि 20 सितंबर से 11 हाथियों का दल प्रेमनगर की ओर से उदयपुर वन परिक्षेत्र आया हुआ है, जो कि महेशपुर, मानपुर, शायर कुमडेवा, उपकापारा, लक्ष्मणगढ़ सानीबर्रा सुखरी भंडार फूनगी सहित अन्य गांवों के जंगलों में विचरण कर रहा है।

वन विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथियों के द्वारा अब तक लगभग 12 हेक्टेयर फसलों को नुकसान पहुंचाया गया है। जंगल किनारे के लगभग आधा दर्जन से अधिक कच्चे के मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचाया गया है।

डीएफओ पंकज कमल के नेतृत्व में वन अमला द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर हाथियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news