बस्तर

शिव मंदिर में किया दर्शन, फिर तार को पार कर चित्रकोट जलप्रपात में लगा दी छलांग
29-Sep-2022 9:41 PM
शिव मंदिर में किया दर्शन, फिर तार को पार कर चित्रकोट जलप्रपात में लगा दी छलांग

कुछ महीनों से था तनाव में, परिजन पहुंचे
जगदलपुर, 29 सितंबर।
बस्तर का नियाग्रा कहे जाने वाले चित्रकोट में आज दोपहर को बाजार में घूम घूम कर सोने चांदी का व्यापार करने वाले व्यापारी ने दोपहर 12 बजे वहां के शिव मंदिर में दर्शन करने के बाद छलांग लगा दी। घटना की जानकारी लगते ही लोहंडीगुड़ा पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम लगातार व्यापारी की तलाश में जुट गई है।

लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने बताया कि कोंडागांव में रहने वाले विकास दुग्गड़ (35 वर्ष) अपनी कार से लोहंडीगुड़ा के मुंडागांव में व्यापार करने के लिए आया हुआ था, वहां से अपने ड्राइवर को चित्रकोट घूमने जाने की इच्छा जताई, जहां पहुँचने के बाद उसने अपने ड्राइवर के साथ शिव मंदिर में दर्शन करने के बाद ड्राइवर को कार में बैठने की बात कहते हुए जलप्रपात के पास लगे फेंसिंग तारों को पार करके जलप्रपात के ऊपर जाकर दोपहर 12 बजे छलांग लगा दी, वही आस पास के लोगों ने शोर शराबा किया, ड्राइवर भी मौके पर पहुँच परिजनों को फोन के माध्यम से जानकारी दी।

परिजन भी मौके पर पहुँचे और पुलिस को बताया कि विगत कुछ माह से विकास तनाव में चल रहा था, जिसके बाद से परिजन लगातार उसका इलाज भी करा रहे थे, लेकिन आज अचानक इस तरह से बाजार के नाम पर यहां आना और छलांग लगा देने से परिजन भी परेशान हो गए हैं, वहीं 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से पानी का बहाव तेज हो गया है, जिसके कारण युवक के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, फिलहाल एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news