कोण्डागांव

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 जर्जर सडक़ की मरम्मत जल्द
29-Sep-2022 9:59 PM
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 जर्जर सडक़ की मरम्मत जल्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल,  29 सितंबर।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 जर्जर सडक़ की मरम्मत जल्द शुरू होगी। ज्ञात हो कि बस्तर को रायपुर से जोडऩे वाली एकमात्र लाइफलाइन राष्ट्रीय राजमार्ग 30 खालेमुरवेंड से बेड़मा तक के सडक़ की हालत अत्यंत जर्जर हो गई है। रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। दुपहिया वाहन चालकों का इस मार्ग से आवागमन करना बहुत कठिन हो गया है।

इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए विगत दिनों एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डी.डी मंडावी, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा व एसडीओपी भूपत सिंह की मौजूदगी में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के एसडीओ संतोष नेताम के साथ महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी थी।

इस बारे में जानकारी देते हुए केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि 30 सितंबर से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में खराब सडक़ की मरम्मत कर जल्द से जल्द सभी गड्ढों को भरें। साथ ही गड्ढों के सामने सांकेतिक रूप से रेडियम भी लगाएं, ताकि गड्ढों के कारण किसी भी प्रकार की सडक़ दुर्घटना न हो, वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के द्वारा आगामी 15 अक्टूबर के बाद सडक़ पर डामरीकरण का कार्य शुरू करने की बात कही है।

इस दौरान तहसीलदार आशुतोष शर्मा, थाना प्रभारी विनोद साहू व सब इंजीनियर कैलाश साहू भी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news