दुर्ग

रिश्ता टूटने से दु:खी बैंक कर्मी ने की खुदकुशी, एसडीआरएफ टीम को शिवनाथ में आज मिली लाश
30-Sep-2022 1:26 PM
रिश्ता टूटने से दु:खी बैंक कर्मी ने की खुदकुशी, एसडीआरएफ टीम को शिवनाथ में आज मिली लाश

बुधवार रात से पुल पर संदिग्ध खड़ी थी कार

जानकारी मिलते ही मां कार तक आई और रोने लगी

बुधवार की रात बात कर पलाश ने मोबाइल किया था बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 30 सितंबर।
शिवनाथ नदी में बने पुराने पुल पर एक कार 28 सितंबर की देर रात से संदिग्ध हालत में खड़ी मिली थी। लापता युवक का आज सुबह शव मिल गया।
पतासाजी में मालूम हुआ कि कार राजनांदगांव जिले के पलाश अग्रवाल पिता अनिल अग्रवाल (28 वर्ष) की है, जो कि शादी टूटने काफी दु:खी है। बुधवार की देर रात से ही मोबाइल बंद कर वह घर से निकला था। गुरुवार को जानकारी मिलते ही लापता पलाश के माता-पिता कार तक आए और रोने लगे।

बुधवार रात कार छोडक़र लापता हुए युवक का आखिरकार आज सुबह शव मिल गया। युवक ने शिवनाथ में छलांग लगा आत्महत्या कर ली। आज सुबह 5 बजे एसडीआरएफ ने गोताखोरों को नदी में उतारा। बोट से सर्चिंग करते हुए युवक के शव को पानी से बाहर निकाला गया है। मृतक की शिनाख्त पलाश अग्रवाल निवासी राजनांदगांव के रूप में हुई है।  

पुलगांव पुलिस ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों ने गुरुवार की सुबह जानकारी दी थी कि एक कार पुराने पुल में संदिग्ध हालत में खड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि कार में कोई नहीं है। कार के अंदर दो मोबाइल, रस्सी और कुछ कपड़े रखे हुए हैं।
आशंका थी कि पलाश आया और कार को पुल पर खड़ी कर नदी में कूद गया होगा। जांच जारी थी, तभी कल राजनांदगांव से तीन लोग आए और कार को देख महिला फूट-फूटकर रोने लगी। सभी राजनांदगांव स्टेशन पारा वार्ड-7 पांडुरंग कॉलोनी निवासी हैं तथा यह कार उनके बेटे पलाश अग्रवाल की है।

पलाश रायपुर के एक निजी बैंक में कर्मचारी था और श्री नारायण हॉस्पिटल के सामने देवेंद्र नगर में रहता था। रायपुर की ही रहने वाली लडक़ी से उसकी एक महीने पहले शादी तय हुई, लेकिन लडक़ी के माता पिता ने बुधवार को अचानक रिश्ता तोड़ दिया। इससे पलाश सदमे चला गया था।

पलाश के माता-पिता ने रात 1 बजे तक उससे फोन पर बात की और उसे समझाया, इसके बाद पलाश ने मोबाइल बंद कर लिया। इससे माता-पिता घबरा गए और उसकी तलाश में निकल गए थे।  
बताया गया है कि पलाश देर रात रायपुर से राजनांदगांव के लिए आपनी कार सीजी 04 एमवाय 2686 से निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। उसकी कार गुरुवार सुबह दुर्ग के शिवनाथ नदी पर बने पुराने पुल में लावारिस हालत में खड़ी मिली। तभी से एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश नदी में कर रही थी। कल प्रयास के बाद आज सुबह फिर गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी और कुछ देर बाद शव बरामद किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news