धमतरी

न्यायधीश ने किया जेल का निरीक्षण, भोजन में मौसमीं सब्जियां शामिल करने के निर्देश
30-Sep-2022 2:32 PM
न्यायधीश ने किया जेल का निरीक्षण, भोजन में मौसमीं सब्जियां शामिल करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 सितंबर।
जि़ला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जि़ला विधिक सेवा प्राधिकरण केएल चरयाणी ने बुधवार को जिला जेल धमतरी का निरीक्षण किया। जिला जेल धमतरी में निरीक्षण के दौरान जिला जेल धमतरी में सुरक्षा के लिए लगाए कैमरों, बैरकों में खराब टीवी तत्काल सुधरवाने कहा।

सहायक जेलर को जेल मैन्युअल के तहत निरूद्ध बंदियों की नियमित शारीरिक जांच एवं चिकित्सक की उपलब्धता के संबंध में टीएल मीटिंग में सीएमएचओ के समक्ष रखने कहा। जिला जेल बंदियों के रोज के खान पान में मौसमी सब्जियों को नियमित रूप से शामिल करने कहा गया। बंदी कोई त्यौहार मनाना चाहते हैं तो जेल मैन्युअल के तहत हुए जरूरी व्यवस्था करने कहा। जिला जेल धमतरी में बारिश के कारण जेल परिसर के खाली स्थानों पर पानी भर जाने के संबंध में उसकी निकासी की व्यवस्था करने कहा। जेल मैन्युअल के तहत खाली स्थानों पर संभव हो तो सब्जियां लगाने कहा ताकि बंदियों के खान पान में ताजी सब्जियों की उपलब्धता हो। खर्च भी ज्यादा न हो। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बंदियों से कहा कि परिसर में सभी मिलकर सफाई रखें। चिंताओं से मुक्त रहें। सकारात्मक कार्य करते हुए समय की कद्र करें। पानी के महत्व को समझें। बेकार बहने से बचाव करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news