गरियाबंद

बाढ़ में फंसे लोगों को एनडीआरएफ ओडिशा की टीम मॉक ड्रिल
30-Sep-2022 2:33 PM
बाढ़ में फंसे लोगों को एनडीआरएफ ओडिशा की टीम  मॉक ड्रिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 सितंबर ।
बाढ़ के दौरान होने वाली अप्रिय घटनाओं को रोकने व बचाव को लेकर राष्ट्रीय एवं राज्य आपदा एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे लोगो को सहायता पहुंचाने  मॉक ड्रिल किया ।
गुरुवार को ओडिशा से पहुंची एनडीआरएफ की टीम  एवम् नगरसेना की टीम ने गरियाबंद छिंद तलाब पर  बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता  पहुंचाने के लिए मेडिकल यूनिट के साथ पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेस सिंह ठाकूर डिप्टी कलेक्टर टी आर देवांगन तहसीलदार किशोर शर्मा  , नगरपालिका टीम  तथा ओडिशा के एनडीआरएफ के प्रभारी एस आर मोहंती , नगर सेना यूनिट के बाढ़ बचाव प्रभारी जितेंद्र सेन  की मौजूदगी में छिंद तालाब में प्रदर्शन करते हुए किस प्रकार से बाढ़ के दौरान मोटर बोट से लोगों के नदी में गिरने, नालों के उफान से रास्ता बाधित होने पर सेवाएं पहुंचाने व नदी में लापता होने पर उसे खोजने का प्रदर्शन कर मौजूद अधिकारियों को घरेलू समानो जैसे नारियल ,खाली बाटल , प्लास्टिक बड़ा डिब्बों को रस्सी में माला बना कर बाढ़ में फंसे लोगो को बचाव किया जा सकता है।

पूर्वाभ्यास के दौरान प्राथमिक उपचार कक्ष भी स्थापित किया गया था। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेस सिंह ठाकूर डिप्टी कलेक्टर टी आर देवांगन तहसील दार किशोर शर्मा   पार्षद रीखीराम यादव एनडीआरएफ के प्रभारी एस आर मोहंती नगर सेना बाढ़ बचाव प्रभारी जितेंद्र सेन एनडीआरएफ इस्पेक्टर रमेश कुमार महेंद्र कुमार शिक्षा विभाग से एस आर चंद्रकार स्वास्थ विभाग से डॉ विकास भगत स्टाफ़ नर्स सुनीति साहू मनीषा धुर्व फ़ार्मिस्ट श्याम दीवान वार्ड बॉय लिमेश एंबुलेश ड्राइवर डायसिंग नगरपालिका से भूपेन्द्र कश्यप एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news