बेमेतरा

विजयादशमी पर कृषि उपज मण्डी परिसर में किया जाएगा रावण दहन
30-Sep-2022 2:34 PM
विजयादशमी पर कृषि उपज मण्डी परिसर में किया जाएगा रावण दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 सितंबर।
शहर में दशहरा उत्सव का आयोजन कृषि उपज मंडी में किया जाएगा जिसके लिए आहूत बैठक में निर्णय लिया गया। इस वर्ष दशहरा उत्सव कृषि उपज मंडी प्रांगण में मनाया जाएगा। राम मंदिर समिति के तरफ से दशहरा पर्व के आयोजन के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।।

कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश मंडावी एवं अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी ने संयुक्त बैठक ली। अपर कलेक्टर ने कहा कि रावण के पुतला दहन एवं आतिशबाजी के समय जान-माल की सुरक्षा का विशेष रुप से ध्यान रखा जाये। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष पंचूराम साहू, पार्षद नीतू कोठारी, आशीष राम ठाकुर, सजनी यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व युगल किशोर उर्वशा, भूपेन्द्र उपाध्याय, गुलाबराम साहू, माधुरी तिवारी, राजकुमार मरावी, राकेश वर्मा, प्रशांत तिवारी, प्रवीण सिंह राजपूत, चंद्रप्रकाश, घनश्याम ताम्रकार, दीपक खिलयानी, आदिल मालकानी, हेमंत त्रिपाठी, मुख्तार अहमद सहित विभागीय अधिकारी एवं दशहरा समिति के जनप्रतिनिधिगण व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। बैठक में पुलिस प्रशासन को सुरक्षा, पार्किंग व शांति व्यवस्था, वन विभाग को बांस बल्ली से बेरिकेड्स बनाने, विद्युत विभाग को कार्यक्रम स्थल पर समुचित विद्युत व्यवस्था, नगर पालिका को साफ-सफाई, टेंट, रावण पुतला निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल, स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस सहित चिकित्सक, लोक निर्माण विभाग को बेरिकेडिंग व्यवस्था, मण्डी विभाग को कार्यालय एवं आसपास की साफ-सफाई, गेट निर्माण व्यवस्था, जिला सेनानी एवं अग्निशमन विभाग को कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news