बस्तर

बस्तर दशहरा के दूसरे दिन भी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम
30-Sep-2022 2:36 PM
बस्तर दशहरा के दूसरे दिन भी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 सितंबर। 
जिला प्रशासन के सहयोग से बादल एकेडमी, आसना द्वारा संचालित विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा 2022 सांस्कृतिक आयोजन के दूसरे दिन भी गुरुवार को बस्तर संभाग एवं अन्य राज्यों से आये हुए उत्कृष्ट लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयी।

इस अवसर पर कमिश्नर श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, क्लेक्टर चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास उपस्थित रहे। वहीं बारिश के बीच भी दर्शक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए डटे रहे। दूसरे दिन कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति के रूप में बादल एकेडमी के लखेश्वर खुदराम व साथियों द्वारा दंतेश्वरी वन्दना की गयी। तत्पश्चात कल्लूराम व साथी कलाकारों द्वारा पारम्परिक बस्तर गेड़ी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गयी । कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में दक्षिण मध्य क्षेत्र की प्रस्तुतियों में तेलगांना के नागार्जुना द्वारा माथुरी नृत्य, महाराष्ट्र की शीतल लक्ष्मण जैतापकर द्वारा लावणी एवं कोली नृत्य और मध्यप्रदेश के दीपेश पांडे द्वारा बधाई. बरेदी व नौरता नृत्य की प्रस्तुतियाँ प्रमुख रहे।

सुर श्रृंगार सामाजिक सांस्कृतिक लोक कला मंच द्वारा बस्तर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर गीत, दरमा के चैतराम व साथियों द्वारा धुरवा लोकनृत्य की भी आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गयी। वहीं सरगीपाल, बकावण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेंट जेवियर्स हायर सेकण्डरी स्कूल जगदलपुर और शासकीय महाविद्यालय बकावण्ड के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न लोकनृत्यों की सराहनीय प्रस्तुतियाँ दी गयी। ये सांस्कृतिक कार्यक्रम दंतेश्वरी मंदिर के सामने स्थित टाऊन क्लब मैदान में दिनांक 02 अक्टूबर 2022 तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किये जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news