कोरिया

रामको सीमेंट शीटस रायपुर का डीलर बताकर कारोबारी से लाखों की ठगी
30-Sep-2022 2:38 PM
रामको सीमेंट शीटस रायपुर का डीलर बताकर कारोबारी से लाखों की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 30 सितम्बर।
रामको सीमेंट शीट्स रायपुर का डीलर बताकर 2 अज्ञात लोगों द्वारा मनेंद्रगढ़ के एक व्यवसायी के साथ लाखों रूपए की ठगी किए जाने की मामला सामने आया है। थानांतर्गत ग्राम चनवारीडांड़ निवासी पूर्व जनपद सदस्य दिलीप गुप्ता ने स्थानीय पुलिस थाने में  5 लाख 10 हजार रूपए की ठगी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

दिलीप गुप्ता ने 23 सितंबर को मनेंद्रगढ़ पुलिस थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिछले माह 2 अज्ञात व्यक्ति अपनी नई स्विफ्ट डिजायर बिना नंबर प्लेट स्लेटी कलर में उसके प्रतिष्ठान में आए और अपने आपको रामको सीमेंट शीट्स रायपुर का डीलर होना बताया। उसमें एक व्यक्ति द्वारा अना नाम बंटी और दूसरे व्यक्ति के द्वारा रंजन बताकर सीट का ऑर्डर लिया गया। कुछ दिनों बाद 28 अगस्त 2022 को दोबारा प्रतिष्ठान में आकर यह बोला गया कि अपका ऑर्डर एक-दो दिनों में आपके पास पहुंच जाएगा। उसके बाद 1 सितंबर 2022 को दूरभाष पर संपर्क कर नगद पैसा तैयार करने के लिए कहा गया। 

2 सितंबर की सुबह 8 बजे दोनों व्यक्ति अपने वाहन से उनके फर्म पहुंचकर दूरभाष पर दुकान में आने के लिए कहा गया। दुकान में आने के बाद व्यक्तियों द्वारा अपने फोन से शीट से लोड गाड़ी का फोटो दिखाकर एवं ड्राईवर से अपने ही मोबाइल से बात कराया गया। 

ड्राइवर द्वारा झिरियाटोला जिला अनूपपुर (मप्र) में गाड़ी खराब होना बताया गया। गाड़ी ठीक कराकर जल्द आने एवं गाड़ी खाली करवाने हेतु मजदूरों की व्यवस्था बनाने को कहा गया। इसके बाद दुकान में आए व्यक्तियों द्वारा पैसा मांगा गया, जिसके बाद पिता पितांबर लाल गुप्ता के द्वारा 1 शीट का 145 रूपए मीटर के हिसाब से कुल 3 हजार 520 मीटर का 5 लाख 10 हजार रूपए नगद भुगतान किया गया। भुगतान करने के बाद दोनों व्यक्ति 1 से 2 घंटे में गाड़ी आने की बात कहकर अंबिकापुर माल का ऑर्डर लेने जाना है बताकर वहां से चले गए। बाद में फोन पर दोनों से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल बंद बताया। 

 व्यवसायी के अनुसार संदेह होने पर जब झिरियाटोला गाड़ी देखने गए तो वहां 20 से 25 किलोमीटर के दायरे में शीट से लदी कोई गाड़ी नहीं दिखी। संबंधित व्यक्तियों से कई बार दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। ठगी का शिकार हुए व्यवसायी ने पुलिस से अज्ञात आरोपियों का सुराग लगाकर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news