गरियाबंद

शीघ्र पदोन्नति की मांग, टीचर्स एसो. ने सौंपा ज्ञापन
30-Sep-2022 3:16 PM
शीघ्र पदोन्नति की मांग, टीचर्स एसो. ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 सितंबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन गरियाबंद के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व में  अपर कलेक्टर गरियाबंद एवं जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को प्रधान पाठक प्राथमिक शाला  पदोन्नति शीघ्र करने हेतु ज्ञापन सौंपा।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन   अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर  ने बताया कि सहायक शिक्षक (एल. बी.) ई. व टी. संवर्ग का प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर शीघ्र पदोन्नति कर यथासंभव पदस्थ संस्था, संकुल, ब्लॉक में पदांकन किया जाने तथा पदांकन पूर्व विकासखण्डवार रिक्त पदो की संख्या सार्वजनिक किया जावें । संविलियन के पूर्व के शिक्षक (एल.बी.) संवर्ग के समयमान वेतनमान वेतन निम्न से उच्च पद पर गए शिक्षकों के एरियर्स आदि सभी प्रकार के लम्बित एरियर्स का भुगतान की जाए। प्रत्येक विकासखण्ड में सेवा पुस्तिका का नियमित संधारण व सत्यापन कर अवलोकन हेतु उपलब्धता सहित द्वितीय प्रति भी संधारण की व्यवस्था किया जावें।  शिक्षक (एल.बी) संवर्ग के लिए अप्रैल 2022 से लागू की गई पुरानी पेंशन कटौती को जी. पी. एफ. पासबुक संधारण प्रत्येक विकासखण्ड कार्यालय/ डी. डी.ओ. से किया जाए। 

जिले में कार्यरत शिक्षक (एल.बी.) संवर्ग का एनपीएस कटौती की गई राशि कई माह की लंबित है संबंधित कर्मचारी के सीपीएस खाते में हस्तांतरित किया जाए।  जाने का अपर कलेक्टर वा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, प्रान्तीय आई.टी.सेल गिरीश शर्मा, प्रांतीय महिला प्रतिनिधि गीता शरणागत, नन्द कुमार रामटेके, सुरेश केला,सलीम मेमन, ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सोनवानी,संजय यादव, आर.एस.कंवर,ईश्वरी सिन्हा, यशवंत नाग,षडनन्द सर्वांकर कृष्ण कुमार बया,,दिनेश निर्मलकर, इरफान कुरैशी, पप्पू सिन्हा, राजेन्द्र बाघे, नोहर सोनी,किरण ध्रुव, दिनेश्वरी साहू, बिमला पटेल, आदि उपस्थित रहें ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news