धमतरी

महानदी स्कूल में छात्र-छात्राओं को दी गई उनके अधिकार एवं कानून की जानकारी
30-Sep-2022 3:19 PM
महानदी स्कूल में छात्र-छात्राओं को दी गई उनके अधिकार एवं कानून की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 30 सितंबर।
आज दिनांक 29 सितम्बर को विधिक सेवा प्राधिकरण जिला धमतरी के तत्वाधान में नगरी न्यायालय के न्यायाधीश महोदय श्री भावेश कुमार वट्टी, शासकीय अभियोजक श्री यादव जी एवम अधिवक्ता अभिषेक जैन नगरी के द्वारा स्कूल परिसर में विधिक जागरूकता के संबंध अपने वक्तव्य रखे।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रिंसिपल श्री राजू सर के द्वारा विधिक साक्षरता के उद्देश्यों के बारे में बताया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रभारी न्यायधीश महोदय श्री भावेश कुमार वट्टी के द्वारा बच्चो के संबंधित कानून एवम साइबर अपराध के संबंध में कानूनी जानकारी देते हुए, जागरूकता के संबंध में सुझाव दिए, एवम मोटरवान अधिनियम के अंतर्गत भी विभिन्न जानकारी दिए एवम मोटिवेशन स्पीच भीं दिए एवम निशुल्क विधिक सहायता कैसे प्राप्त किया जा सकता है इस बात की भी जानकारी दी गई, उपरोक्त कार्यक्रम में स्कूल के समस्त स्टाफ एवम छात्र छात्राए मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट