दुर्ग

विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
30-Sep-2022 3:24 PM
विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 30 सितंबर।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं के  अधिकारों के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर जनपद पंचायत पाटन जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ के सभागार में आयोजित किया गया।
 कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं नालसा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के थीम सॉन्ग एक मु_ी आसमां से किया  गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में व्यवहार न्यायालय पाटन  के न्यायाधीश  विजेंद्र सोनवानी  साथ में एडीपीओ  राघवेंद्र पांडे एवं अधिवक्ता संघ पाटन के अध्यक्ष  दिनेश वर्मा उपस्थित रहे। रिसोर्स पर्सन अधिवक्ता  मंजू साहू, और तारिणी यादव द्वारा महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा, महिलाओं के विरुद्ध अपराध के संबंध में प्रावधान की जानकारी, प्रसव पूर्व और प्रसव धारण पूर्व निवारक तकनीक लिंग चयन अधिनियम 1994, महिला बंदियों के अधिकार,  छत्तीसगढ़ टोनही प्रताडऩा अधिनियम 2005, विवाह का पंजीयन की जानकारी रिसोर्स पर्सन द्वारा दिया गया, उपस्थित महिलाओं  को कानूनी संबंधी डॉक्यूमेंट्री फिल्म  वीडियो के माध्यम से दिखाया गया पाटन के टेक्नीशियन  ललित जोशी विधिक  सेवा पी. एल. वी., ज्ञानेश्वर ठाकुर ,कुमारी वंदना वर्मा सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास विभाग पाटन रेखा देवांगन लता कश्यप उषा ठाकुर पुष्पा वर्मा शिव कुमारी मीना देवांगन कुमार देवांगन रानी वर्मा दिव्या देवांगन उर्मिला चक्रधारी अनीता देवांगन ईश्वरी भाले सुधा वर्मा सीताबाई देवांगन जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला समूह मितानिन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news