राजनांदगांव

छमुमो ने शहर में निकाली रैली
30-Sep-2022 3:43 PM
छमुमो ने शहर में निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर।
कामरेड शंकर गुहा नियोगी का 31वां शहीद दिवस मनाने श्रमिक व समर्थकों ने स्थानीय रेल्वे स्टेशन के पास एकत्रित हुए।  यहां से छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भीमराव बागड़े, ब्रिजेन्द्र तिवारी, एजी कुरैशी के नेतृत्व में दोपहर को रैली निकाली गई।

रैली कामठी लाईन, हलवाई लाईन, मानव मंदिर चौक, गुरूद्वारा मार्ग से ईमाम चौक में समाप्त होकर सभा के रूप में तब्दील हुई। सभा के पूर्व शहीद शंकर गुहा नियोगी के छायाचित्र पर माल्यार्पण पश्चात मौत धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। सभा को  भीमराव बागड़े, एजी कुरैशी, धनंजय शर्मा, उत्तम कुमार, विरेन्द्र उईके, नरोत्तम शर्मा, दिलीप पारकर, भोजराम साहू, डेरहाराम साहू, सनत जंघ्ंोल, मोहम्मद अली, संतोष यादव, भानु रामटेके आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। सभा का संचालन तुलसी देवदास व पूनाराम साहू, तथा लक्ष्मी नारायण लहरे ने किया। उक्त जानकारी पूनाराम साहू ने दी।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया याद
छमुमो उपाध्यक्ष मेघदास वैष्णव के नेतृत्व में शहीद शंकरगुहा नियोगी की शहादत को याद करते औद्योगिक क्षेत्र ठाकुरटोला, ठेकवा, खुटेरी, मोखला, भर्रेगांव, सोमनी, ईरा, धीरी, सांकरा, टेडेसरा, कोपेडीह, मगरलोटा, बिरेझर, जोरातराई, नवागांव, बनबघेरा, डुमरडीहखुर्द, उपरवाह के श्रमिकों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news