दुर्ग

मौसमी बीमारी को देखते हुए जागरूकता अभियान
30-Sep-2022 4:28 PM
मौसमी बीमारी को देखते हुए जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 30 सितंबर।
पालिक निगम भिलाई चरौदा क्षेत्र में मौसमी  संक्रमण और बीमारियों की रोकथाम के लिए सफाई एवं जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर से प्राप्त निर्देशानुसार प्रत्येक वार्ड की सफाई और गंदगी का निपटान स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। जैसा कि स्वच्छता निरीक्षक  बीनू वर्मा द्वारा कृत कार्यवाही के विषय में बताया गया उन्होंने कहा कि बरसात के पश्चात शुरू हो रहे ठंड और त्यौहार के मौसम में एहतियात के तौर पर डेंगू जैसी संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु टेमीफाश दवा का वितरण घर-घर किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत इंदिरा नगर हथखोज वार्ड-01, में 166 घरो से की गयी है। संपूर्ण क्षेत्र में यह प्रक्रिया आगामी दिवसों में सतत् जारी रहेगी। निगम जनसंपर्क विभाग से यह जानकारी विकास चन्द्र त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news