दुर्ग

दिव्यांगों को उपकरण वितरित
30-Sep-2022 4:29 PM
दिव्यांगों को उपकरण वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 सितंबर।
गुरुवार को राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय के अथक प्रयास से प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी के इच्छा अनरूप दिव्यांगनो के लिए सामग्री जल परिसर में दिव्यांगों व वृद्धजनों के बेहतर स्वास्थ्य व आवश्यकतानुसार  उपकरणों का वितरण किया गया।

सरोज पाण्डेय की पहल पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत दुर्ग में गत दिनों एक दिवसीय चिकित्सा परीक्षण व पंजीयन शिविर आयोजित किया गया था। उससे पंजीकृत लाभार्थियों को उनकी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को सामग्री नि:शुल्क वितरण किया गया।

वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने वहां पर उपस्थिति  दी और अपनी ज़रूरत का उपकरण सरोज पाण्डेय जी के  द्वारा प्राप्त  किया। जिसमें व्हील चेयर, ई साइकल, बैटरी रिक्शा, हाथ रिक्शा, मोबाइल , टैब्लेट , श्रवण यंत्र , कृत्रिम अंग , वितरित किए गए।
सरोज पांडे व कार्यकर्ताओं ने वहां पर आए हुए दिव्यांगजन व बुजुर्गों का ख्याल रखा और व्यवस्था बनाने में लगे। सभी को उनकी जरूरत की चीजें मिले यही सब की भावना थी जो कि सभी को मिलीं। इस तरह का बड़ा आयोजन  से वृहद स्तर पर सैकड़ों लोगों की मुराद पूरी हुई।

छत्तीसगढ़ में भी इस तरह के आयोजन साधारणतया देखने को  नहीं मिलता। यह आयोजन को मूर्त रूप देकर सरोज पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वप्न को चिरतार्थ करते हुए हर घर में जो जरूरतमंद हैं उन्हें उनकी चिंता को दूर करने का प्रत्यक्ष रूप से प्रयास किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news