सरगुजा

विजय दशमी महोत्सव पर मानस गान स्पर्धा
30-Sep-2022 7:57 PM
विजय दशमी महोत्सव पर मानस गान स्पर्धा

सरगुजा की 40 टीमों ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,30 सितंबर।
विजयादशमी महोत्सव पर शुक्रवार को अंबिकापुर नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में नागरिक समिति, सरगुजा सेवा समिति एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में संभाग स्तरीय रामचरित मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया व सूरजपुर के 40 टीमों ने हिस्सा लिया। मानस गान प्रतियोगिता के पूर्व अतिथियों ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सभी टीमों ने अपनी-अपनी कला की प्रस्तुति दी एवं रामचरित मानस गान से भक्तिमय माहौल बना दिया।

इन प्रतियोगिता के विजेताओं को दशहरे के दिन पीजी कॉलेज मैदान में अतिथियों की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा। रामचरित मानस गान प्रतियोगिता में पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सरगुजा सेवा समिति के अध्यक्ष रजनी रविशंकर त्रिपाठी, महासचिव राजीव अग्रवाल, अखिलेश सोनी, भारत सिंह सिसोदिया, करता राम गुप्ता, जेपी श्रीवास्तव, द्वितेंद्र मिश्रा, सत्येंद्र तिवारी, भंवर बाबा, दूधनाथ गोस्वामी, दीपक सोनी, आकाश गुप्ता, संजय अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, राजेश कश्यप, प्रयाग साहू, मंजूषा भगत सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं लगभग एक हजार स्कूली बच्चे मौजूद थे।

दशहरा महोत्सव को लेकर नागरिक सेवा समिति के महासचिव राजीव अग्रवाल ने बताया कि 3 अक्टूबर को कलाकेंद्र मैदान में संभाग स्तरीय शैला नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पांच अक्टूबर को पीजी कॉलेज मैदान में दशहरा के दिन रावण दहन कार्यक्रम होगा। इस मौके पर राममंदिर से दोपहर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं हनुमान की शोभायात्रा शहर में निकाली जाएगी।

कार्यक्रम की भव्यता के लिए दिल्ली से विशेष तौर पर आतिशबाजी मंगाया गया है। इस दौरान लाइट शो के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं सरगुजा सेवा समिति की अध्यक्ष रजनी रविशंकर त्रिपाठी ने इन आयोजनों में लोगों से बढ़-चढक़र भागीदारी करने का आह्वान किया है।

मानस गान प्रतियोगिता में नागरिक सेवा समिति के महासचिव राजीव अग्रवाल द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया।जिसमें मुकेश अग्रवाल, राम गोयल, राधे गोयल एंव नीरज पांडे, आयुष पांडे, दिव्यांश केसरी द्वारा भंडारा में अपना सहयोग कर प्रतियोगी व आमजनों को प्रसाद वितरित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news