दन्तेवाड़ा

बस्तर महाराजा ने मां दंतेश्वरी को दिया दशहरे का आमंत्रण
30-Sep-2022 9:00 PM
बस्तर महाराजा ने मां दंतेश्वरी को  दिया दशहरे का आमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 सितंबर।
प्रदेश के विख्यात शक्तिपीठों में शुमार दंतेश्वरी मंदिर में शुक्रवार को पंचमी तिथि की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान देवी का पारंपरिक तरीके से श्रृंगार और उन्हें भोग अर्पित किया गया।

पंचमी के मौके पर बस्तर महाराजा कमल चंद्र भंजदेव सपरिवार मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर समिति द्वारा गरिमा में तरीके से उनका स्वागत किया गया। बस्तर महाराजा को आकर्षक सलामी देकर स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय है कि बस्तर राजपरिवार माता दंतेश्वरी का प्रधान पुजारी है। बस्तर दशहरा में शामिल होने के निमित्त बस्तर महाराजा द्वारा दंतेश्वरी देवी को आमंत्रण पत्रिका अर्पित की गई। यह परंपरा 5 शताब्दियों से अधिक समय से निभाई जा रही है।इससे पूर्व बस्तर महाराज द्वारा देवी की विशेष पूजा की गई।

 गौरतलब है मांं दंतेश्वरी की डोली बस्तर दशहरा में शामिल होने के निमित्त नवरात्रि के अष्टमी तिथि को जगदलपुर रवाना होती है।


अन्य पोस्ट