कोण्डागांव

मद्य निषेध सप्ताह: नशा मुक्ति रैली व गोष्ठी का आयोजन
30-Sep-2022 9:17 PM
मद्य निषेध सप्ताह: नशा मुक्ति रैली व गोष्ठी का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 सितंबर।
जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। उक्त मद्य निषेध सप्ताह के दौरान मद्यपान, अन्य मादक पदार्थों व नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु समुदाय में व्यापक जागरूकता निर्मित की जाएगी। इस दिशा में समाज कल्याण विभाग द्वारा भारत माता वाहिनी के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर पर नशा मुक्ति रैली और गोष्ठी आयोजित की जाएगी।

इस दौरान कला मण्डली व कला पथक दलों के द्वारा नशामुक्ति संबंधी प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही नशा मुक्ति पर केन्द्रित ब्रोशर, टेम्पलेट, बैनर आदि का वितरण किया जाएगा। वहीं स्कूलों व महाविद्यालयों में मद्यपान, नशापान के विरूद्ध विभिन्न प्रतियोगिता और रैली का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर नशा मुक्ति संबंधी नारे, स्लोगन इत्यादि का दीवार लेखन कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। वहीं योगाभ्यास विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति के लिए योग का भी प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त मद्य निषेध सप्ताह के दौरान नशापान से होने वाली दुष्परिणामों को प्रचारित किया जाएगा और ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों द्वारा नशामुक्ति के लिए संकल्प पत्र का वाचन कर हस्ताक्षर किया जाएगा।

गांधी जयंती पर शुष्क दिवस घोषित
दीपक सोनी द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम एवं उसके अधीन निहीत प्रावधानों के तहत् गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिले में मदिरा विक्रय हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिसके तहत उक्त दिवस पर जिले की समस्त देशी व विदेशी मदिरा दुकान और एफएल-7 सैनिक केन्टीन पूर्णत: बंद रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news