कोण्डागांव

माकड़ी में नि:शक्त बच्चों का आंकलन
30-Sep-2022 9:20 PM
माकड़ी में नि:शक्त बच्चों का आंकलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागंाव, 30 सितंबर।
जिला स्तर मेडिकल टीम द्वारा किया गया नि:षक्त बच्चों का आंकलन-ंउचय विकासखण्ड के स्कूलों में अध्ययनरत नि:शक्त बच्चों को सभी सुविधा प्रदान करते हुऐ, गुणवत्ता पूर्ण याक्षा प्रदान करना याक्षा अभियान का मुख्य है।

कलेक्टर के निर्देशानुसार विभाग के द्वारा विकासखण्ड माकड़ी में अध्ययनरत बच्चों को द्वारा प्रदाय सुविधा का लाभ पहुचाने व मुख्यधारा में लाने हेतु 30 सितंबर को विकासखण्ड स्रोत केन्द्र माकड़ी में आंकलन का आयोजन किया गया। आयोजन में डॉ. काव्या रेड्डी कान व गला रोग, डॉ मंयक चन्द्राकर अस्थि रोग, डॉ. तुषार चन्द्रवंशी मेडिकल ऑफिसर, डॉ मधु बघेल मनोरोग, डॉ भुने कोसमा फिजियोथेरिपिस्ट, किशोर सेठिया, सरिता मानिकपुरी नेत्र सहायक, अनामिका अलकरा ऑडियोलॉजिस्ट, कमलेश्वर सेठिया मेडिकल लैब टेक्नीशियन, प्रतिमा नरेठी स्टाफ नर्स, व जिला शिक्षा विभाग से समावेशी शिक्षा प्रभारी एम.आर मरापी उपस्थित रहे।

जिला कार्यालय से आये सभी अधिकारी व जिला मेडिकल बोर्ड के टीम का स्वागत किया गया। कार्यक्रम प्रभारी बीआरपी सौम्य देवांगन ने इन बच्चों को सभी सुविधाएं प्रदान कर उसके अंदर आत्मविश्वास पैदा कर मुख्यधारा से जोड़ते हुए, समाज में सम्मानित जीवन निर्वाह करने का अवसर प्रदान पर चर्चा की व ऐसे बच्चों को सभी वर्गों से सहयोग की करने का आह्वान किया।

विकासखंड के शासकीय, अशासकीय प्राथमिक माध्यमिक हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के दिव्यांग बच्चें आंकलन शिविर मे उपस्थित होकर लाभ लिए। यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। शिविर में उपस्थित बच्चों व पालकों के लिए भोजन का व्यवस्था कार्यालय के द्वारा किया गया। दिव्यांग आंकलन में कुल 191 बच्चों को विभिन्न श्रेणियों में पंजीयन किया गया। इन पंजीयन विद्यार्थीयों का मेडिकल टीम जांच किया गया व 100 बच्चों का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 03 बच्चें सर्जरी व 37 बच्चें उपकरण के लिए चिन्हाकंन किया गया।

इस अवसर पर मेडिकल टीम, विभागीय अधिकारी व विकासखण्ड माकड़ी बीईओ जगमोहन भोयर, बीआरसी ताहिर अहमद खान, एबीईओ सखाराम वटटी, कार्यक्रम प्रभारी बीआरपी सौम्य देवांगन बीआरपी, चमरूराम मरकाम बीआरपी, बुधसन मरकाम पंजीयन काउण्टर प्रभारी समस्त सीएसी, दिव्यांग बच्चे व पालक, उपस्थित हो कर कार्यक्रम का लाभ लिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news