कवर्धा

माता चंडी मंदिर और छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा-अर्चना के बाद शुरू की भेंट मुलाकात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र पंडरिया अंतर्गत ग्राम इंदौरी में माता चंडी मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। इसके बाद उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल तक पैदल पहुंचे।
जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत पूजा अर्चना की और छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार.... के साथ अपनी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की।
कार्यक्रम शुरूवात करने से पहले मुख्यमंत्री श्री बघेल का छत्तीसगढ़ के लोक पारंपरिक खुमरी और खेती किसानी के प्रतिक हल (नागर) भेंटकर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ने आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।