राजनांदगांव

विधायक छन्नी ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
01-Oct-2022 3:15 PM
विधायक छन्नी ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

स्कूल भवन मरम्मत के लिए दिया आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,1 अक्टूबर।
खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू गुरुवार को ग्राम पंचायत हालेकोसा के आश्रित ग्राम कोलिहाटोला नाला को पार कर प्राथमिक शाला की स्थिति देखने पहुंची। यहां उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और निराकरण के लिए आश्वासन दिया।

विधायक श्रीमती साहू ने ग्रामीणों के साथ जर्जर स्कूल भवन का निरीक्षण किया। जिसकी मरम्मत की मांग ग्रामीणों ने विधायक से की। इस पर विधायक ने जल्द स्कूल भवन मरम्मत कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। विधायक श्रीमती साहू ने कोलिहाटोला गांव के लिए पुलिया निर्माण के संबंध में भी जानकारी दी। विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि उन्होंने पुलिया निर्माण की मांग विधानसभा में उठाया, जिस पर शासन से सहमति मिल गई है, लेकिन अब तक प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिल पाई है, जिसे दोबारा प्रशासकीय स्वीकृति के लिए अवगत कराया जाएगा।

विधायक साहू ने बताया कि कोलिहाटोला में बनने वाले पुलिया को सरकार ने अपने बजट में शामिल कर लिया है।  जनचौपाल में ग्रामीणों ने विधायक को अलग-अलग समस्याओं और मांगों के बारे में बताया। जिसके जल्द निराकरण का आश्वासन विधायक छन्नी साहू ने दिया। इस दौरान उनके साथ जनपद सदस्य विपिन यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी जोधी साहू, चिंताराम साहू एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news