कोरिया

ट्रैफिक मैन महेश को मानद डॉक्टरेट
01-Oct-2022 4:51 PM
ट्रैफिक मैन महेश को मानद डॉक्टरेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर(कोरिया),  1 अक्टूबर।
कोरिया जिले में प्रेम की प्रतिमूर्ति व कर्तव्यनिष्ठता कि मिसाल ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर लांस नायक महेश मिश्रा ने निरंतर मानव अधिकार एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर विश्व मानव अधिकार सुरक्षा आयोग दिल्ली से इंटरनेशनल जनरल मैनेजर कविता बजाज के हाथों डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त कर जिले सहित पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

श्री मिश्रा का जन्म कोरिया जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम खैरी निवासी सेवानिवृत्त व्याख्याता रामावतार मिश्रा के घर हुआ।
आज के दौर में जहां सडक़ हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा और इसे रोकने के लिए जिले के यातायात विभाग में पदस्थ लांस नायक डॉ. महेश मिश्रा ने स्वयं के खर्च पर यातायात के प्रति जागरूकता के क्षेत्र में जिला ही नहीं संभाग एवं प्रदेश स्तर तक लगभग 4 लाख लोगों को जागरूक कर अपनी अलग पहचान स्थापित किया है। विगत कई वर्षों से निरंतर तन मन धन से यातायात जागरूकता अभियान का संचालन कर रहे श्री मिश्रा एक जुनून के रूप में व्यापक पैमाने पर कार्य कर रहे हैं।

तीन स्वर्ण पदक प्राप्त कर किया है जिले को गौरवान्वित
लांस नायक डॉ.महेश मिश्रा ने शिक्षा के क्षेत्र में भी स्नातकोत्तर की परीक्षा में संस्कृत, राजनीति विज्ञान एवं समाजशास्त्र विषयों में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान लाकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है साथ ही वर्तमान में पीएचडी स्कॉलर हैं।

मिल चुके हैं सैकड़ों सम्मान
तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समाज सेवा के नाम समर्पित की धारणा को जीवंत करने वाले देशभक्ति जनसेवा को चरितार्थ कर विभाग का नाम रोशन करने वाले डॉ. महेश मिश्रा को अब तक विभिन्न अवसरों में सैकड़ों सम्मान से नवाजा जा चुका है।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज
विगत 15 वर्षों से निरंतर समाज सेवा एवं जन जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के फल स्वरूप डॉ.महेश मिश्रा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है।

आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की उठ रही मांग
लांस नायक महेश मिश्रा द्वारा विगत 16 वर्षों से निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जिला एवं प्रदेश को गौरवान्वित करने के फलस्वरूप सभी वर्ग के लोगों ने डॉ. मिश्रा को आउट ऑफ टर्न प्रमोट करने की मांग कर रहे हैं।
डॉक्टरेट के मानद उपाधि हेतु चयन के लिए विश्व मानव अधिकार सुरक्षा आयोग के नेशनल चेयरमैन डॉ. तपन कुमार राउत्रे, मैनेजर कु.शिवानी शर्मा, डायरेक्टर  अभिनव होता, चेयरमैन फ्रैंसिस्को सरधिन्हा, पीआरओ शुभम सिन्हा एवं आराधना अरोड़ा को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news