रायगढ़

गाज से ग्रामीण सहित मां-बेटी की मौत
01-Oct-2022 4:52 PM
गाज से ग्रामीण सहित मां-बेटी की मौत

बाल-बाल बची दो साल की मासूम

लैलूंगा के केसला गांव की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 अक्टूबर।
जिले के लैलूंगा विकासखण्ड अंतर्गत केसला गांव में शुक्रवार की शाम गाज से एक ग्रामीण सहित दो महिलाओं की मौत हो गई।
इन मृतकों के साथ एक दो साल की मासूम बच्ची भी मौके पर थी मगर जाको राखे साईयां की तर्ज पर उसका बाल भी बाका नहीं हुआ। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड लैलूंगा अंतर्गत ग्राम पंचायत केसला के ग्रामीण सुखीराम बंजारा 35 वर्ष सहित दो अन्य महिलाएं दिशा मैदान के लिये गांव के बाहर स्थित रतनपुर तालाब की तरफ गए हुए थे। बताया जा रहा है कि उनके साथ दो साल की एक मासूम बच्ची भी थी। शाम करीब पांच बजे ये चार लोग जब तालाब के आसपास थे इसी दौरान अचानक तेज बिजली कडक़ने के कारण सभी लोग पास ही स्थित खुले शिव मंदिर में शरण लेने के लिए पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान जोर से बिजली कडक़ी और इसकी चपेट में आने से सुखी बंजारा सहित अन्य दोनों महिलाओं कमला सारथी (30) व फुलासो सारथी (60) की मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक दोनों मृतक महिलाएं मां बेटी हैं। जबकि उनके साथ मौजूद दो साल की बच्ची बाल-बाल बच गई है। घटना की जानकारी मिलने पर लैलूंगा थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को सुबह पीएम के लिये भिजवाने की बात कही है। इस घटना से पूरे केसला ग्राम पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news