कोरिया

सामाजिक और व्यवहारिक जीवनशैली में अतुलनीय परिवर्तन लाएगा देवगुड़ी का कायाकल्प - कमरो
01-Oct-2022 4:55 PM
सामाजिक और व्यवहारिक जीवनशैली में अतुलनीय परिवर्तन लाएगा देवगुड़ी का कायाकल्प - कमरो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 अक्टूबर।
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो की पहल रंग लाई है। शारदीय नवरात्र पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक कमरो की पहल पर भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के 225 ग्रामों में प्रति ग्राम 3 लाख के मान से आस्था के केन्द्र देवगुड़ी व घोटुल पावन स्थलों के रखरखाव एवं पुनर्निर्माण के लिए  6 करोड़ 75 लाख रूपए की राशि मंजूर की है।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 28 जून को भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक गाँव में देवगुड़ी निर्माण की घोषणा की थी और अपनी घोषणा के 3 माह के भीतर उक्त कार्य के लिए बड़ी राशि मंजूर कर मुखिया ने प्रदेश की संस्कृति को पुनर्जीवित कर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्परा को सहेजने का अद्वितीय कार्य किया है। मुख्यमंत्री की घोषणानुरूप भरतपुर-सोनहत क्षेत्र में अनुसूचित जनजातियों के श्रद्धा एवं पूजा स्थलों 225 ( देवगुड़ी) व सांस्कृतिक केंद्र (घोटूल) के रख-रखाव, मरम्मत, चबूतरा निर्माण तथा पुनर्निर्माण हेतु कुल 6 करोड़ 75 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत राशि से विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखंड में 75, मनेंद्रगढ़ में 80 व सोनहत में 70 पूजा स्थलों का कायाकल्प होगा।
विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों, मजदूरों के हितों के साथ प्राथमिकता से क्षेत्र की मूलभूत बुनियादी आवश्यकताओं पुल- पुलिया, सडक़, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, पर्यटन व संस्कृति पर कार्य हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के 225 ग्रामों में देवगुड़ी स्थल का कायाकल्प कर उसे पर्यटन केन्द्र के रूप में स्थापित करने एवं यहां की अमूल्य संस्कृति एवं धरोहर को संजोने का कार्य किया जाएगा। विधायक ने कहा कि भरतपुर-सोनहत विधनसभा क्षेत्र आदिवासी संस्कृतियों को अपने में संजोय हुए है। जहां प्रत्येक गाँवों में परम्परा अनुसार एक आस्था का स्थल बना हुआ है। उस स्थान को देवगुड़ी के नाम से जाना जाता है। देवगड़ी में गाँव वालों की आस्था बसती है। गाँव में कोई भी त्यौहार बिना देवगुड़ी में पूजा आराधना के सम्पन्न नहीं होता है। गाँवों में आस्था के प्रतीक स्वरूप देवगुडी का संरक्षण एवं कायाकल्प करने का बडी प्रदेश के मुखिया ने उठाया और घोषणा के 3 माह के भीतर रख-रखाव पुनर्निर्माण हेतु करोड़ों की राशि मंजूर कर यह साफ कर दिया कि सरकार झूठे वायदे और घोषणाएं नहीं करती, बल्कि जनता से किए वायदों को अच्छी तरह निभाना जानती है।

विधायक ने कहा कि देवगुड़ी कायाकल्प कार्य निर्माण कार्य ही नहीं अपितु यह ग्रामवासियों के सामाजिक, व्यवहारिक जीवनशैली में अतुलनीय परिवर्तन लाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news