बेमेतरा

नलजल योजना के कार्यों को ले बिफरीं जिपं सदस्य
01-Oct-2022 5:27 PM
नलजल योजना के कार्यों को ले बिफरीं जिपं सदस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 अक्टूबर।
जिला पँचायत में गुरुवार को आयोजित बैठक में जिला पंचायत सदस्य बिंदिया अश्वनी मिरे ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। 

मिरे ने कहा कि नवागढ़ ब्लाक की नल जल योजना बदहाल है कार्य गुणवत्ता को लेकर लोग नाराज है अधूरा पाइप अधूरा नल, गरीब के साथ पूरा छल ,यह हाल है।।

ब्लाक का ईई आशालता गुप्ता के कार्यकाल में हुए  पूरे  कार्यो की जाँच की मांग करते हुए मिरे ने  कहा कि अब सडक़ की लड़ाई लड़ेंगे, स्वास्थ्य विभाग से ब्लाक में रिक्त पदों की जानकारी के साथ संबलपुर स्वास्थ केंद्र की स्थिति नांदघाट संबलपुर मारो अस्पताल में जीवनदीप मंद से किए गए व्यय, खण्ड सरा अस्पताल को कोविड फंड से मिले सामग्री की भौतिक सत्यापन की मांग करते हुए नवागढ़ अस्पताल में गत तीन वर्षों में जीवनदीप मद   से हुए व्यय की जांच की मांग की।

खनिज मद का दुरुपयोग का आरोप
जिला पंचायत सदस्य मिरे ने बताया कि नवागढ़ ब्लाक में वन विभाग द्वारा कराए गए कार्य संबलपुर अमोरा नर्सरी की तालाबंदी पर अधिकारी ने कोई जवाब नही दिया, खनिज अधिकारी खनिज मद से किए गए व्यय की जानकारी नही दे सके, मिरे ने कहा कि खनिज मद का जमकर दुरुपयोग किया गया है नवागढ़ अस्पताल में कोविड कमरे का निर्माण बताता है कि राशि आहरण में कोई कमी नही की गई है। 

जिला पंचायत में जिला पंचायत सदस्य बिंदिया मिरे व राहुल टिकरिहा  सहकारिता विभाग से संवाद करने की तैयारी कर गए थे पर इस विभाग से कोई अधिकारी नही आए,बेमेतरा जिले के समितियों में झाइम की बिक्री पर पारदर्शी जानकारी  कमीशन का हिसाब मुख्य सरगना सहित एक दर्जन मुद्दे सहित जिला में इस विभाग के एक स्वघोषित तथाकथित अधिकारी पर सवाल होना था , जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि नवागढ़ विधानसभा में सहकारिता को चारागाह बनाने वाले शीघ्र बेनकाब होंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news