सरगुजा

सीएम कल करेंगे रीपा का शिलान्यास
01-Oct-2022 8:40 PM
सीएम कल करेंगे रीपा का शिलान्यास

पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा जिला स्तरीय आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर 1 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार 2 अक्टूबरको महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा का शिलान्यास करेंगे। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। समारोह दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।

समारोह की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला सहकारिता एवं उद्योग समिति की अध्यक्ष राधा रवि एवं जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगे।

ज्ञातव्य है कि महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क अर्थात रीपा के अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड में 2-2 गोठान चिन्हांकित कर पार्क स्थापित किये जायेंगे। योजना अंतर्गत गोठान को केंद्र बिंदु में रखकर स्थानीय, शासकीय एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने तथा बाजार की संभावनाओं के आधार पर ग्रामीण उत्पादन एवं सेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। ग्रामीण औद्योगिक पार्क में उद्यम स्थापित करने हेतु ग्रामीण युवाओं को अवसर मिलेगा।

जिले में रीपा हेतु 14 गोठान का चिन्हांकन किया गया है, जिसमें अम्बिकापुर विकासखण्ड के दरिमा व मेण्ड्राकला, बतौली के तरागी व मंगारी, सीतापुर के सूर व सोनतराई, लखनपुर के कुंवरपुर व पुहपुटरा, उदयपुर के कंवलगिरी व जजगा, लुण्ड्रा के बटवाही व असकला तथा मैनपाट के राजापुर व डांगबुडा गोठान शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news