सरगुजा

हाथियों से दहशत, शाम होते ही खाली करनी पड़ रही बस्ती
01-Oct-2022 8:41 PM
हाथियों से दहशत, शाम होते ही खाली करनी पड़ रही बस्ती

घरों को तोडऩे और फसलों को रौंदने का सिलसिला जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,1 अक्टूबर।
हाथियों का दल 20 सितंबर से वन परिक्षेत्र उदयपुर के विभिन्न गांवों में उत्पात मचाए हुए हैं। वन अमला द्वारा इसकी सतत निगरानी के बावजूद भी फसल एवं घरों की क्षति को नहीं रोका जा सका है। वन विभाग की सतर्कता की वजह से अभी तक जनहानि से बचा गया है यह भी एक बड़ी उपलब्धि है।
 
बीती रात ग्राम रामनगर बेवरापारा पंडो बस्ती में 11 हाथियों के दल द्वारा जवाहिर पंडो , रंग लाल पंडो , अर्जुन पंडो के घर को बुरी तरह नुकसान किया गया है। घर में रखे सामानों का भी काफी नुकसान हुआ है। घर में इनके पास खाने के लिए एक मु_ी चावल तक नहीं बचा।

हाथियों ने घर में रखे बर्तन, कपड़े, सामानों तथा मुर्गियों को भी रौंद दिये है। हाथियों ने मानकुंवर पंडो के बाड़ी व बाउंड्री को नुकसान पहुंचाया गया है। क्षेत्र के दर्जनों किसानों के फसल को नुकसान पहुंचा है।

हाथियों के आगमन की सूचना पर रात में उक्त बस्ती के लोगों को आनन-फानन मे दूसरे मोहल्ला में शिफ्ट कराया गया था। इसी बीच जीतन पंडो परिवार सहित गहरे नींद मे सो रहे थे, काफी मशक्कत के बाद भी उक्त परिवार को घर से नहीं निकाल पाए घर के चारों तरफ हाथियों का झुंड भ्रमण करते रहे।

रात भर वन विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण रात रतजगा करते रहे। मकान क्षति हुए परिवार की समस्या को देखते हुए तत्कालीन व्यवस्था में पंचायत द्वारा राशन इत्यादि का सहयोग किया गया है।

ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से निवेदन किया है कि इस विषय पर गहन चिंतन करते हुए क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की जाए। क्षेत्र के सभी ग्रामीण जनों को सावधान, सुरक्षित और सतर्क रहने ग्राम पंचायत रामनगर के सरपंच  ललिता रोहित टेकाम ने अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news