सरगुजा

संत गहिरा गुरु विवि में काव्य गोष्ठी
01-Oct-2022 8:50 PM
संत गहिरा गुरु विवि में काव्य गोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 1 अक्टूबर।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा, अंबिकापुर के प्रयोजनमूलक हिंदी विभाग के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह जी की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आजादी के इतिहास पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस काव्य गोष्ठी में सरगुजा के स्वनामधन्य, साहित्यकार, कवि एवं पत्रकार उपस्थित होकर अपनी रचनाओं का पाठ किया।

कुलपति प्रो अशोक सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । अभ्यागत कवियों का स्वागत समन नारायण उपाध्याय के द्वारा किया गया ।

भोजपुरी फिल्म निर्देशक और गायक श्री गोपाल पांडेय ने ‘रहमत बरस रही है मैया तेरे भवन में’ अपना स्वरचित गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात राजनीतिज्ञ और कवि विनोद हर्ष ने अपना गीत पाठ करते हुए कहा-आओ कुछ भेंट करें मातृभूमि स्वतंत्र को।

इस अवसर पर श्रृंगार के कवि देवेंद्र नाथ दुबे ने अपनी कविता- तेरी दौलत घूमा करती घर आंगन चौबारे में । मेरे अक्षर सैर करेंगे, सूरज चांद सितारों में ।। की पंक्तियाँ पढ़ी । श्री सुरेश प्रसाद जायसवाल ने अपनी कविता में कहा- हम भारत के रहने वाले भारतवासी कहलाते हैं ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news