कोण्डागांव

खाद्य प्रसंस्करण यूनिट स्थापना के लिए मिलेगा ऋण
01-Oct-2022 9:58 PM
खाद्य प्रसंस्करण यूनिट स्थापना के लिए मिलेगा ऋण

कोण्डागांव, 1 अक्टूबर। जिले को वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस आबंटित है।

 जिला व्यापार व उद्योग केन्द्र द्वारा इस दिशा में बेरोजगार युवाओं को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण सुलभ कराया जायेगा। जिसके तहत इमली प्रोसेसिंग यूनिट, बेकरी, डेयरी उत्पाद, मसाला उद्योग, अचार-पापड़ और बड़ी उत्पाद सहित वनोपज आधारित खाद्य प्रसंस्करण यूनिट ईत्यादि की स्थापना और स्थापित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के विस्तार के लिए के शासन की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनान्तर्गत ऋण प्रदान करने हेतु जिला व्यापार व उद्योग केन्द्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

महाप्रबन्धक जिला व्यापार व उद्योग केन्द्र कोण्डागांव से मिली जानकारी के अनुसार उक्त योजनान्तर्गत परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपए का अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा। व्यक्तिगत उद्यमी, स्व-सहायता समूह, कृषक उत्पादक संगठन इस हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

आधार कार्ड, पेन कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंक पासबुक, निवास सम्बन्धी आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news