दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में दंतेवाड़ा के ग्राम पंचायत बालूद मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वृद्ध जनों को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि, अध्यक्ष जिला पंचायत दंतेवाड़ा सुभाष सुराना, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत सदस्य, कुणाल ठाकुर और उपसरपंच ग्राम पंचायत बालूद कमलोचन ठाकुर थे।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत बालूद द्वारा प्रतिवर्ष वृद्ध जनों का सम्मान किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहते हैं। ऐसे कार्यक्रमों से वरिष्ठ जनों को समाज में उपेक्षित होने का दंश नहीं झेलना पड़ता है। कार्यक्रम का संयोजन सरपंच ग्राम पंचायत बालूद संतू राम कश्यप और सचिव बसंत नायक द्वारा किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक गण मौजूद थे।