दुर्ग

बीएसपी कर्मी पर गिरा छज्जा, सुबह नहाते समय हादसा
02-Oct-2022 2:31 PM
बीएसपी कर्मी पर गिरा छज्जा, सुबह नहाते समय हादसा

जर्जर आवासों की मरम्मत पर नहीं ध्यान दे रहा बीएसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 अक्टूबर।
टाउनशिप के सेक्टर 4 स्थित घर पर आज सुबह बजे बीएसपी के अग्निशमन कर्मी के सिर पर छज्जा गिरने से उनकी गर्दन पर चोटे आई है। संयंत्र के जर्जर आवासों में मरम्मत के अभाव के कारण लगातार इस प्रकार की घटनाएं कर्मियों के साथ हो रही हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग के कर्मी तथा क्वार्टर नंबर 16बी सडक़-1, सेक्टर-4 निवासी सीताराम गुप्ता आज सुबह प्रथम पाली में ड्यूटी पर जाने के लिए तैयारी कर रहे थे। सुबह 5.30 बजे के करीब स्नान के लिए बाथरूम में गए हुए थे, तभी नहाते समय उन पर छज्जा गिरा। वे टावल से सिर पोंछ रहे थे, इसलिए छज्जे का बड़ा टुकड़ा टावेल से रूककर कंधे पर लगते हुए नीचे गिरा जिससे उनके कंधे में खरोंच आई है। यह घटना प्रात: 5.30 बजे की है।

गौरतलब हो कि संयंत्र के जर्जर हो चुके आवासों में लगातार कर्मियों के साथ इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। छज्जा गिरने के कारण इस हादसे का शिकार होने के कारण संयंत्र कर्मियों को घायल होना पड़ रहा है। यूनियन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए लगातार संयंत्र प्रबंधन को शिकायतें भी की जाती रही हैं, परंतु संयंत्र प्रबंधन की अनदेखी के कारण इस प्रकार की घटनाएं नहीं रुक रही हैं।
------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news