दुर्ग

बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार, आरोपियों में 4 नाबालिग भी
02-Oct-2022 2:32 PM
बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार, आरोपियों में 4 नाबालिग भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 अक्टूबर।
पुलिस ने चोरी के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो आए दिन बाइक बदलकर घूमने के आदी थे। लूट के बाद ये गिरोह चोरी की बाइक व सामान बेचने के लिए ग्राहक भी तलाशते थे। गैंग में चार नाबालिग भी शामिल हैं।  
पुलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने चोरी के संदेह में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि ये आरोपी बाइक चोर गिरोह हैं। सभी आरोपी आए दिन बाइक बदलकर घूमते थे, इस दौरान जहां भी उन्हें सूनसान इलाके में बाइक खड़ी मिलती या दूसरा कोई सामान तो वो उसे चोरी कर लेते थे।

पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 7 मोटरसाइकिल, दो सोलर पैनल और दो मशीनें जब्त किया है। बाइक चोर गिरोह के सात सदस्यों में से दो लोग चोरी की बाइक लेकर बेचने के लिए पहुंचे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। आरोपी जेवरा बस स्टैंड के पास खड़े थे, तभी पुलिस को इसकी सूचना मिल गई।

पुलिस ने आरोपियों को घेरा और पूछताछ की। आरोपी करंजा भिलाई निवासी तुषार यादव और बासिन निवासी रूपेन्द्र ठाकुर को पहले गिरफ्तार कर पुलिस ले आई।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो अपने साथी पोटिया निवासी महेश्वर साहू उर्फ सोनू और चार नाबालिग लडक़ों की मदद से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उन लोगों ने घटिया, पथरिया, सेमरिया, धमधा और बोरी क्षेत्र से 7 बाइक और मेडेसरा से सोलर पैनल और मशीन चोरी की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news