रायपुर

अश्लील वीडियो बनाकर 79 हजार की फिरौती
02-Oct-2022 2:44 PM
अश्लील वीडियो बनाकर 79 हजार की फिरौती

रायपुर, 2 अक्टूबर। राजधानी में इन दिनों अश्लील वीडियो चैट कर ब्लैकमेल और  ठगी करने के मामले बढ़ते जा रहे है। इन मामलों में थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। हाल ही में ऐसे दो मामले मिले है।  जिनमें वीडियो चैट करके आपत्तिजनक वीडियो बनाई गई और बाद में इन वीडियो को वायरल करने ब्लैकमेल कर रुपये मांगे गए।

इन मामलों में साइबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत दी गई है।  दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। साइबर ठगी के बड़े मामलों में भी आरोपियों पर कार्यवाही की जा रही है। न्यूराजेंद्र नगर इलाके में ए 5 चोपड़ा कालोनी महावी नगर निवासी टिकेश्वर चंद्राकर के साथ आपत्तिजनक वीडियों बनाकर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोपी मोबाइल धारक 9733723468 ने फोन कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जिससे टिकेश्वर चंद्राकर डर गया, और आरोपी द्वारा मांगी गई फिरौती की रकम 79 हजार 5 सौ रूपए की मांग पर वीडियो बायरल न करने के ऐवज में आरोपी के खाते मे रकम जमा कराया।  आरोपी ने टिकेश्वर के मोबाइल पर फोन कर और पैसों की मांग करने लगा। जिसपर मोबाइल धारक आरोपी से तंग आकर टिकेश्वर ने शिकायत दर्ज कराया। पुलिस में मोबाइल धारक युवक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस अज्ञात मोबाइल धारक के नम्बर को ट्रेस कर आरोपी तलाश कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news