कोरिया

दुर्गोत्सव की धूम, पंडालों में भक्तों की भीड़
02-Oct-2022 3:10 PM
दुर्गोत्सव की धूम, पंडालों में भक्तों की भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 2 अक्टूबर।
शहर में दुर्गोत्सव की धूम है और प्रतिदिन माता के दर्शन के लिए पूजा पण्डालों में श्रद्धालुओं की भीड जुट रही है ।
इस तरह जिले के कई स्थानों पर स्थापित  देवी दर्शन के लिए लोग प्रतिदिन पहुॅच रहे है और सप्तमी तिथि से आगामी नवमी तिथि तक देवी मंदिरों के साथ पूजा पण्डालों में श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड उमडती है। शहर में पंचमी षष्ठी तिथि से पूजा पण्डालों में भीड अधिक जुटने लगी है सायं होने के साथ ही माता के दर्शन करने के लिए परिवार के लोग घर से निकलकर एक दुर्गोत्सव से दूसरे दुर्गोत्सव स्थल पर पहुॅच कर माता का दर्शन कर  मत्था टेक रहे है। इसके बाद आज सप्तमी तिथि से अंतिम तिथि तक शहर में श्रद्धालुओं का रेला माता के दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए उमड पडेगी।

अंतिम दिनों में हर कोई माता के दर्शन करना चाहता है इसलिए अंतिम समय में इसकी तैयारियॉ करते हैं।  26 सितंबर से प्रारंभ नवरात्र आगामी  4 अक्टुबर तक चलेगा इस दौरान जिला मुख्यालय में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर स्थापित  देवी के दर्शन के लिए लोगो का हुजूम जुटने लगा है।

सुबह शाम पूजा पण्डालों में विशेष पूजन एवं आरती की जा रही है जहॉ पर उक्त समय में श्रद्धालु पहुॅच कर पूजा में शामिल हो रहे है। इसी तरह जिले के कोयलांचल एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गोत्सव की धूम है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जमकर भीड जुट रही हैं। पूजा पण्डालों में पूजा अर्चना पश्चात खिचडी व अन्य प्रसाद का वितरण कर रहा है माता का प्रसाद लेने के लिए लोगों की भीड लगी रहती है।

26 सितंबर से शुरू नवरात्र आगामी 4 अक्टुबर तक चलेगा और दशहरा के दिन हवन पूजन के बाद अपरान्ह में विसर्जन की झांकी निकाली जायेगी। इस बीच प्रतिदिन विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा विभिन्न तरह के धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है कही जगराता चल रहा है तो कही भजन कीर्तन तो कही पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झडी लगी है जहॉ भक्तजन देर रात्रि तक झूम रहे है। शहर में 1 व 2 अक्टुबर को गरबा नाईट का आयोजन किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news