कोण्डागांव

कृषक जागरूकता रैली निकाली, कृषि-पशुपालन के लिए किया प्रोत्साहित
02-Oct-2022 3:11 PM
कृषक जागरूकता रैली निकाली,  कृषि-पशुपालन के लिए किया प्रोत्साहित

कोण्डागांव, 2 अक्टूबर। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में खेती-किसानी, साग-सब्जी उत्पादन सहित पशुपालन, कुक्कुटपालन, बकरीपालन आदि आयमूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 15 से 30 सितंबर तक आत्मनिर्भर किसान पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के 326 कृषि सखियों और 230 पशु सखियों ने ग्राम पंचायतवार आयोजित प्रशिक्षण में किसानों व ग्रामीणों को जैविक खाद बनाने, जैविक कीटनाशक तैयार करने और उपयोग करने, उन्नत बीज का चयन प्रक्रिया, साग-सब्जी के उत्पादन व फल-फूल की खेती को बढ़ावा देने सहित पशुपालन, कुक्कुटपालन, बकरीपालन जैसी आयमूलक गतिविधियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही संबंधित ग्रामों में कृषक जागरूकता रैली निकाली गयी। किसानों और ग्रामीणों को उक्त सम्बन्धी, पालतू मवेशियों की देखभाल-टीकाकरण आदि का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त आत्मनिर्भर किसान पखवाड़ा के दौरान जिले में एक लाख 7 हजार 260 पालतू पशुओं का टीकाकरण किया गया और किसानों व ग्रामीणों को मवेशियों के उपचार संबन्धी परामर्श दी गयी।

इस आत्मनिर्भर किसान पखवाड़ा के सफल आयोजन में कृषि व पशुपालन विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारियों सहित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 512 ग्राम संगठन एवं 20 संकुल संगठन के सदस्यों ने अहम योगदान निभाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news