दुर्ग

पांच दर्जन मामलों का निगरानी बदमाश दुर्ग में चाकू लहराते गिरफ्तार
02-Oct-2022 3:57 PM
पांच दर्जन मामलों का निगरानी बदमाश दुर्ग में चाकू लहराते गिरफ्तार

एसपी ने जिला बदर करने भेजी अनुशंसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 अक्टूबर।
सिटी कोतवाली पुलिस ने निगरानी बदमाश बबलू ईरानी (52) के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
गौरतलब हो कि कल उसे चाकू लहराते पुलिस टीम ने धरदबोचा है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि बबलू के खिलाफ सिटी कोतवाली दुर्ग व चौकी पद्माभपुर में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, चाकूबाजी सहित 65 से अधिक आपराधिक मामला दर्ज है। अब इस बार पुलिस उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई कर रही है। उसके द्वारा कारित अपराध की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी के खिलाफ पहले से 5 दर्जन से अधिक गंभीर किस्म के आपराधिक प्रकरण में शामिल हंै। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई अपराध दर्ज हैं, उसे पहले ही अपराध के रास्ते से दूर रहने के लिए चेतावनी दी गई थी लेकिन उसके अपराध की लिस्ट बढ़ती ही गई। इसे देखते हुए उसके खिलाफ जिला बदर की अनुशंसा की गई है।

सिटी कोतवाली दुर्ग थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि कल शाम एक आदमी धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा रहा है। पुलिस की टीम तुरंत नया बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय पहुंची और वहां बदमाश बबलू ईरानी उर्फ जाकिर हुसैन को सार्वजनिक स्थान में धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराते धमकाते देख तुरंत बबलू को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चाकू को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news