जान्जगीर-चाम्पा

मेरी जीत जिले के कार्यकर्ताओं की जीत-प्रिंस शर्मा
02-Oct-2022 4:18 PM
मेरी जीत जिले के कार्यकर्ताओं की जीत-प्रिंस शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा, 2 सितंबर।
चीर प्रतिक्षित जिला युवा कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव का परिणाम आज अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा घोषित किया गया । जिले में हुए जिला युवा कांग्रेस चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष प्रिंस शर्मा लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं । घोषित हुए परिणाम के अनुसार प्रिंस शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी संदीप चुन्नीलाल साहू को लगभग 3000 मतों से पराजित किया ।

ज्ञातव्य हो कि गत 12 मई से सीधे मतदान से होने वाले युवा कांग्रेस चुनाव में जिले भर के कांग्रेस से युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । मतदान की पूरी प्रक्रिया 1 माह तक जारी रही । जिला युवा कांग्रेस चुनाव पद के लिए प्रिंस शर्मा, संदीप चुन्नीलाल साहू, अविनाश साहू, बलवीर ढिल्लो, शहबाज खान, राहुल कुमार टंडन, अनिल कुमार बघेल, कमलसिंह मरावी ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें प्रिंस शर्मा को 23464 मत, संदीप चुन्नीलाल साहू को 20755 मत, अविनाश साहू को 552 मत, बलवीर ढिल्लो को 36 मत, शहबाज खान 20 मत, राहुल कुमार टंडन को 271 मत, अनिल कुमार बघेल को 316 मत, कमल सिंह मरावी को 33 मत प्राप्त किये । साथ ही विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भी जांजगीर-चाम्पा विधानसभा से पंकज शुक्ला, महेन्द्र यादव को पराजित अध्यक्ष निर्वाचित हुए । परिणाम आने के बाद नगर के युवाओं ने प्रिंस शर्मा की जीत पर जमकर आतिशबाजी करते हुए मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है । युवाओं के बीच में लगातार 6 वर्षों से कार्य करते हुए प्रिंस शर्मा ने प्रतिष्ठापूर्ण युवा कांग्रेस के पुन: जीत हासिल की है ।

अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने कहा कि मेरी जीत पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की जीत है जिसमें युवा कांग्रेस के साथियों के साथ जिले के वरिष्ठ नेताओं का भी भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ है । मेरी कोशिश होगी कि मैं कांग्रेस के युवा साथियों के हितों के लिए अनवरत संघर्ष करता रहूंगा ।

प्रिंस शर्मा की जीत पर इंका नेता दिनेश शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, सभापति विवेक सिंह सिसोदिया, प्रवक्ता रफीक सिद्दिकी, हीरा उपाध्याय, राजा सिद्दिकी, तनु थवाईत, भोलू यादव, अशोक रात्रे, श्रीजन शर्मा, पूरब शुक्ला एवं अन्य साथियों ने जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आशा व्यक्त की है कि नई उर्जा के साथ पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news