रायपुर

मातृशक्ति ही सर्वशक्ति है
02-Oct-2022 6:00 PM
मातृशक्ति ही सर्वशक्ति है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 2 अक्टूबर।
नवरात्रि पर  सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति बाजार चौक, ग्राम टीला द्वारा आयोजित दुर्गा पूजन एवं जस गीत झांकी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन तथा विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य किशोर साहू एवं भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रिंकू चंद्राकर शामिल हुए।

इस अवसर पर भाजयुमो नेता किशोर देवांगन ने कहा कि मातृशक्ति ही सर्व शक्ति है तथा सृष्टि का निर्माण मातृशक्ति से ही संभव हुआ है। यह पर्व माताओं एवं बहनों को समर्पित है। हम सभी लोग नवरात्रि पर मां दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त करके  अपने समाज, गांव, राज्य व देश का नवनिर्माण करते हैं। प्रभु श्री राम जी ने रावण का वध करने के लिए मां चंडी का पूजा करके शक्ति प्राप्त किए थे ।गांव में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को पता चले कि हमारा संस्कृति एवं धर्म क्या है एवं कर्तव्य क्या  है ।

जनपद सदस्य किशोर साहू ने कहा कि मां भवानी सभी के जीवन को मंगल करके खुशहाली प्रदान करते हैं तथा विपत्ति से निपटने के लिए शक्ति देते हैं।

इस अवसर पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रिंकू चंद्राकर ने कहा कि हिंदू धर्म सर्वश्रेष्ठ धर्म है तथा नवरात्रि पर्व का हमारे हिंदुओं में विशिष्ट स्थान है ।मां दुर्गा जी सभी की प्रार्थना को सुनते हैं तथा मानव जीवन को सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं।

इस अवसर पर सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति बाजार चौक के घनश्याम देवांगन ,लोकेश पटेल, रामकृष्ण यादव, हेमंत निषाद ,अश्वनी देवांगन ,ललित विश्वकर्मा ,हिमाचल देवांगन ,छन्नू विश्वकर्मा, संजू विश्वकर्मा ,पुसाउ साहू ,नरोत्तम पटेल ,भीमसेन देवांगन तेज नारायण देवांगन, लीला राम देवांगन, तोरण पटेल, केशव चक्रधारी ,नरेश पटेल, राम चक्रधारी, नेहरू पटेल ,भागवत पटेल जागेश्वर पटेल, ईश्वरी देवांगन , रजत राजपूत, प्रीतेश साहू, भूषण सोना एवं सैकड़ो ग्रामवासी इत्यादि उपस्थित थे

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news