धमतरी

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने ‘मोर शिक्षा परी’ अभियान शुरू
02-Oct-2022 6:03 PM
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने ‘मोर शिक्षा परी’ अभियान शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 अक्टूबर।
वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी के शालाओं की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने, शालाओं में अध्ययनरत बच्चों के शैक्षिक विकास में निरंतर प्रगति लाने के लिए, स्कूली बच्चों की शाला में नियमित उपस्थिति, शिक्षकों द्वारा शाला में रोज रोचक ढंग से नि:शुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रभावी रूप से कार्य किए जा रहे हैं।

इस कड़ी में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह की प्रेरणा और पहल से शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किया जा रहा हैं। स्कूली बच्चों के सीखने की क्षमता विकास और उपलब्धि परीक्षण के आधार पर अपेक्षित सुधार लाने हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह के द्वारा स्कूलों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, बालिकाओं की निरंतरता शाला में बनाए रखने के लिए, बालिकाओं की शाला में शत-प्रतिशत नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा बालिका शिक्षा के प्रति पालको, विशेषत: बालिकाओं की माताओं को शिक्षा से जोडऩे हेतु ‘मोर शिक्षा परी’ अभियान प्रारम्भ किया गया हैं।  

1 अक्टूबर को मिडिल स्कूल हरदीभाठा में जनप्रतिनिधियों, पालकों, ग्रामवासियों की उपस्थिति में समुदाय के सहयोग से ‘मोर शिक्षा परी’ अभियान का शुभारंभ बीईओ सतीश प्रकाश सिंह की उपस्थिति में हुआ। माह सितम्बर में मिडिल स्कूल हरदीभाठा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कक्षा सातवीं की छात्रा कु.प्रियंका बघेल को ‘शिक्षा परी’ के रूप में तथा कक्षा सातवीं के छात्र अरविंद कुमार को ‘शिक्षा राजकुमार’ के रूप में चयनित कर डायरी,कॉपी , पेन, पुष्पगुच्छ भेंटकर तथा मिष्ठान खिला कर उनके माता-पिता तथा ग्रामवासियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।

स्कूल में दोनों बच्चों को इस प्रकार बेहतर पढ़ाई करने, खेल एवं शाला गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित होने से अन्य बच्चों को भी बेहतर ढंग से पढ़ाई करने की प्रेरणा मिल रही हैं।

इस अवसर पर बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने ‘मोर शिक्षा परी’ अभियान का महत्व बताते हुए कहा कि स्कूली बच्चों की शाला में नियमित उपस्थिति, विषय आधारित कक्षा शिक्षण में बच्चों की सक्रियता, विभिन्न शैक्षिक एवं सहायक शिक्षण सामग्रियों के प्रति अभिरुचि, पठन-पाठन में बच्चों की नियमित गतिविधियों आदि बिन्दुओं के आधार पर सभी शालाओं में प्रत्येक माह शनिवार को शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को च्च्मोर शिक्षा परीज्ज् का टाइटल तथा बालकों को ‘मोर शिक्षा राजकुमार’ का टाइटल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जावेगा। शाला में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाली बालिका को ‘मोर शिक्षा परी’ टाइटल के साथ परी के वेश-भूषा में तथा बालकों को ‘मोर शिक्षा राजकुमार’ के टाइटल से सम्मानित करने पर शाला के अन्य बच्चों को प्रेरणा मिलेगी, जिससे शाला के सभी बच्चें शिक्षा के प्रति रूचि लेकर पठन-पाठन में अग्रसर होंगे।
 
‘मोर शिक्षा परी’ अभियान पूर्णत: स्वैच्छिक रूप से शालाओं में आयोजित किया जा रहा हैं, जिसमें समाज के सभी वर्गों तथा पालकों का सहयोग प्राप्त हो रहा हैं।  वनांचल विकास खण्ड नगरी के स्कूलों में बीईओ श्री सिंह के मार्गदर्शन में बच्चों की नियमित उपस्थिति तथा सीखने की क्षमता विकास करने तथा शाला में प्रतिदिन रोचक एवं प्रभावी ढंग से शैक्षणिक गतिविधियों के साथ शाला संचालित की जा रही है।

कार्यक्रम में सरपंच मुनेन ध्रुव,प्राचार्य श्रीमती मीनाक्षी रामटेके ,संकुल शैक्षिक समन्वयक कर्राघाटी रामूलाल साहू, संकुल शैक्षिक समन्वयक हरदीभाठा लोमस साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हीरालाल ध्रुव, पालक समिति अध्यक्ष सवित कुमार, सचिव श्रीमती धनेश्वरी ध्रुव, पुष्पा ध्रुव, पूजा ध्रुव,संस्था प्रभारी नंदलाल कश्यप, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक रोहित लहरे, अंजना बैस, प्रतिभा देहारी, ममता सिंहसार, डागेंद्र देवांगन, निर्मला सोम,शिक्षक - शिक्षिकाऐं, पालकगण,ग्रामवासी, छात्र -छात्राएं एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news