रायपुर

पुष्पांजलि, भजन और स्वच्छता से याद किए गए राष्ट्रपिता
02-Oct-2022 8:29 PM
पुष्पांजलि, भजन और स्वच्छता से याद किए गए राष्ट्रपिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता ’’महात्मा गांधी’’ की जयंती के अवसर पर विधानसभा सचिवालय परिसर में राष्ट्रपिता  की प्रतिमा के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने राष्ट्रपिता ’’महात्मा गांधी’’ एवं पूर्व प्रधानमंत्री ’’लाल बहादुर शास्त्री’’ के चित्र पर मााल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर विधानसभा के सचिव  दिनेश शर्मा एवं सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों/ कर्मचारियों ने भी  अपनी आदरांजलि  अर्पित की ।  इस अवसर पर सचिवालय के अनुराग सिंह, कुंदन चैहान, लक्ष्मीकांत सेन,  राजेश चैहान, रामकुमार यादव एवं साथियों ने गांधी के प्रसिद्ध भजन ’’वैष्णव जन तो तेने कहिए’’ एवं ’’रघुपति राघव राजा राम को स्वर दिया।

माना एयरपोर्ट में डायरेक्टर नितिन जैन के नेतृत्व में अधिकारी-कर्मचारियों ने पूरे परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।

महापौर ढेबर ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

गांधी जयंती पर  रायपुर के एनजीओ ने स्वच्छता का संदेश देने ऑक्सीजोन में प्लॉगाथॉन का आयोजन कर इस हरीतिमायुक्त उद्यान की सफाई में अपना श्रमदान दिया।  स्वच्छता का संदेश देने निरंतर प्रयासरत च्च्बंच ऑफ फूल्सज्ज् की टीम ने ऑक्सीज़ोन  दीवारों को आकर्षक रूप देते हुए प्लास्टिक कचरे को अलग किया। इस श्रमदान से 102 बोरी कचरा निकाला गया। कार्यक्रम की शुरूआत  सरल सरिता भजनामृत ग्रुप द्वारा गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति के साथ हुई। इसके पश्चात लगभग 400 युवाओं ने इस ऑक्सीजोन के 17 एकड़ क्षेत्र में बिखरे कचरे को बीनने 18 दलों में विभक्त होकर स्वच्छता के अभियान का संचालन किया। एसीबी चीफ श्री आरिफ शेख भी इन युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए इस प्लॉगाथॉन का हिस्सा बने। इस मौके पर गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष  कुलदीप जुनेजा ने एनजीओ च्च्बंच ऑफ फूल्सज्ज् की कार्यकर्ता अनु द्वारा पुराने कागजों से निर्मित महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

निबंध, क्विज और तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता

खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा निबंध, क्विज और तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर परबोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी एमडी रेखा शुक्ला विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, विद्यार्थी सहित बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। निबंध प्रतियोगिता में नीलम साहू ने प्रथम, कंचन आडिल द्वितीय एवं स्तुति शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  क्विज प्रतियोजिता में थानेन्द्र बहादुर सिंह ने प्रथम, दीक्षा मिश्रा ने द्वितीय एवं तोशी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह से तत्कालिक भाषण में रश्मि वर्मा ने प्रथम, संध्या अर्जुनवार ने द्वीतीय एवं सूरज प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

दो बार जैतुसाव मठ आ चुके थे गांधीजी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती जैतुसाव मठ पुरानीबस्ती रायपुर में आयोजित की गई। गौरतलब है कि महात्मा गांधी जी आजादी के पूर्व 2 बार इस मठ में आ चूके थे। कार्यक्रम में डॉ राजेश्री महंत रामसुंदर दास अध्यक्ष गौसेवा आयोग डॉ केसरीलाल वर्मा कुलपति रविवि, जी स्वामी अध्यक्ष जिला संघ, डॉ सुरेश शुक्ला जिला मुख्य आयुक्त, अजय तिवारी ट्रस्टी, महेंद्र अग्रवाल सचिव जैतुसाव मठ, डॉ. देवाशीष मुखर्जी प्राचार्य महंत कालेज, डॉ सुधीर शर्मा साहित्यकार,  विठल अग्रवाल संचालक, राजपूत प्राचार्य अग्रसेन कालेज, टी के एस परिहार राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्का, श्रीमती सरिता पांडे राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गा, श्रीमती गायत्री सिंह ,मृत्युंजय शुक्ला जिला सचिव , बालक दास राउत जिला संगठन आयुक्त , अखिलेश आमद कार्यकारी सदस्य ,मुकेश बोरकर विकास खंड सचिव धरसीवा, श्रीमती लीना वर्मा ,श्रीमती मंजू श्रीवास,श्रीमती लक्ष्मी नायक , कु दुर्गा यादव, श्रीमती मनीषा वाईकर,श्री दिनेश कुमार देवांगन, नमन साहू युवा अध्यक्ष,अनुराग ठाकुर ,उमेश साहू ,शुभम पाल,उमाशंकर देवांगन ,अंकुश उपाध्याय आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संगीतकार श्री मूर्ति जी एवम इनकी पूरी टीम ने गांधी जी के भजनों को गाकर समा बांधा।।

89 साल पहले पांच दिन बुढ़ापारा में बिताए थे

संघर्ष परिषद के केन्द्रीय कार्यालय शुक्ल भवन बूढापारा के गांधी चबूतरे में जयंती मनाई गई। गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पमाला पहनाकर सभी उपस्थितजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि 23 से 28 नवम्बर 1933 तक महात्मा गांधी शुक्ल भवन में ठहरे थे। पं. रविशंकर शुक्ल द्वारा किये जा रहे आजादी के आंदोलन को इसी भवन से गति प्रदान किये थे। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से गांधी विचारक रमेशचंद शुक्ल, महामंत्री रामअवतार देवांगन, प्रवक्ता नितिन कुमार झा, गुरदीप गरचा, डॉ. उदयभान सिंह चौहान, मनोहर जेठानी, मनोज मिश्रा, देवमणी पाण्डेय, रामकुमार शुक्ला, विकास गुप्ता, प्रो. अजय शर्मा, हमीद खान सहित काफी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

शास्त्री बाजार में नागरिकों को कपड़े की थैलियां बांटी    

महापौर एजाज ढेबर ने शास्त्री बाजार में पहुंचकर सामाजिक संस्था बढ़ते कदम की ओर से तैयार कपड़े की थेलियों का शास्त्री बाजार में सब्जी खरीदने आई महिलाओं एवं लोगों को वितरित किया। करते हुए समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से दैनिक जीवन में प्लास्टिक का परित्याग करके उसके विकल्प के रूप में कपड़े, जुट से निर्मित थैलियों का पूर्ण सदुपयोग करने का आव्हान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news