दन्तेवाड़ा

बीआरसी क्लब में शारदीय नवरात्र, आकर्षक पंडाल
02-Oct-2022 9:55 PM
बीआरसी क्लब में शारदीय नवरात्र, आकर्षक पंडाल

बचेली, 2 अक्टूबर। बचेली रिक्रिएशन क्लब में  प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी सार्वजनिक श्री श्री नव दुर्गा पूजा समिति द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। भव्य पूजा पंडाल एवं प्रतिदिन होने वाला गरबा का आयोजन भक्तों के आकर्षण का केंदर बना हुआ है। रविवार को सप्तमी पर मां कालारात्रि की विधि-विधान से पूजा हुई।

इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं के साथ साथ बालक एवं बालिकाओं के लिए फैंसी ड्रेस, रंगोली एवं मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। पूजा समिति द्वारा पंचमी को ज्ञान गंगा मानस मंडली एवं षष्टी को मां दंतेश्वरी म्यूजिकल ग्रुप के जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोनों ही दिन माता के गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे।

3 एवं 4 अक्टूबर को भव्य रूप से गरबा प्रतियोगिता का अयोजन बी टी एस के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें विजेता टीम को रूपए 15,000 हजार उपविजेता टीम को रूपए 11,000 का नगद पुरुस्कार एवं शील्ड प्रदान किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता के लिए लाइट एवं साउंड सिस्टम की व्यस्था यतींद्र ग्रुप रायपुर द्वारा की जा रही है। प्रतिदिन प्रात: एवं संध्या को आरती एवं पूजा-अर्चना की जा रही है एवं प्रसाद वितरण किया जा रहा है। पूजा समिति के सभी सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने में तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news